Begin typing your search...

जियो के खराब नेटवर्क ने लोगों को किया परेशान, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगा दी अंबानी की क्लास

क्या हाल ही में आपको भी जियो के नेटर्वक में परेशानी आई है? डाउनडिटेक्टर ने इस खबर की पुष्टि की है और बताया है कि काफी यूजर्स नेटवर्क प्रॉब्लम के लिए शिकायत दर्ज करवा चुके हैं.

जियो के खराब नेटवर्क ने लोगों को किया परेशान, यूजर्स ने सोशल मीडिया पर लगा दी अंबानी की क्लास
X
Credit- ANI
हेमा पंत
by: हेमा पंत

Updated on: 17 Sept 2024 1:49 PM IST





सोशल मीडिया पर कई यूजर्स ने बताया कि जियो के मोबाइल नेटवर्क में प्रॉब्लम आ रही है.खासतौर पर जियो की सर्विस मुंबई में कई घंटों तक प्रभावित रहीं. कुछ यूज़र्स के अनुसार, IDC डेटा सेंटर में आग लगने की घटना के कारण नेटवर्क डाउन है, हालांकि, कंपनी ने आउटेज या आग की किसी घटना के बारे में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया है.

सिर्फ़ एक घंटे के भीतर, डाउनडिटेक्टर पर 10,000 से ज़्यादा शिकायतें दर्ज की गईं. साइट के अनुसार, 67 प्रतिशत यूज़र्स ने सिग्नल न होने की शिकायत की. वहीं, 20 प्रतिशत को मोबाइल इंटरनेट की समस्या का सामना करना पड़ा और 14 प्रतिशत को जियो फाइबर से जुड़ी समस्याएं थीं.

डाउनडिटेक्टर को की गई शिकायतें

डाउनडिटेक्टर, एक प्लेटफॉर्म जो आउटेज को ट्रैक करता है. ''डाउन डिटेक्टर के मुताबिक, 17 सितंबर, 2024 को दोपहर 12.18 बजे तक जियो यूजर द्वारा नेटवर्क में खराबी की 10,367 रिपोर्ट की गईं. यह सुबह 11.13 बजे 653 रिपोर्ट और आज सुबह 10.13 बजे सात रिपोर्ट से ज़्यादा थी.''

नेटवर्क की समस्याओं ने सोशल मीडिया पर आलोचना और मीम्स की बाढ़ ला दी है. एक्स यूजर्स ने निराशा जताई है. इसके कारण हैशटैग #JioDown ट्रेंड कर रहा है.

''भाईयों नेट नहीं चल रहा''


नेटवर्क स्लो होने के बाद से एक्स पर यूजर्स तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा ''भाईयों में बहुत परेशान हो रहा हूं नेट नहीं चल पा रहा है''.

अगला लेख