Begin typing your search...

देश है मेरा... श्रीनगर के लाल चौक पर गणतंत्र दिवस का जश्न, देशभक्ति में गाते और झूमते दिखे लोग | VIDEO

Republic Day: जम्मू और कश्मीर में 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर श्रीनगर के लाल चौक पर लोग नाचते और जश्न मना दिखें. कभी आतंक के कारण कई मौतों का गवाह बनने वाला लाल चौक आज लोकतंत्र का सबसे बड़ा उत्सव मना रहा है, जिसे देख हर भारतवासी गर्व महसूस कर रहा है.

देश है मेरा... श्रीनगर के लाल चौक पर गणतंत्र दिवस का जश्न, देशभक्ति में गाते और झूमते दिखे लोग | VIDEO
X
Republic Day
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Updated on: 26 Jan 2025 10:17 AM IST

Republic Day: एक वक्त था, जब आतंक के साय में जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर के लाल चौक पर खड़ा होना भी मुश्किल था और आज एक समय ये भी है कि आज देश अपना 76वां गणतंत्र दिवस का जश्न मना रहा है, तो श्रीनगर के लाल चौक पर लोग देशभक्ति का गाना गा रहे हैं और खुशी से झूमते नजर आ रहे हैं.

'भारत 76वां गणतंत्र दिवस मना रहा है. मुझे लाल चौक पर आकर बहुत खुशी हो रही है और हम सभी गणतंत्र दिवस मना रहे हैं.' ये बातें जम्मू-कश्मीर से आए एक पर्यटक ने कहा, जिससे साफ पता चल रहा है कि आज जम्मू और कश्मीर का बच्चा-बच्चा 'भारत माता की जय' कह रहा है.

लाल चौक पर युवाओं में उत्साह

76वें गणतंत्र दिवस के मौके पर श्रीनगर के लाल चौक पर युवाओं में खुब उत्साह देखने को मिल रहा है. एक पर्यटक अरुण कुमार अपने शरीर पर तिरंगा पेंट कराए दिखें और वह तिरंगा फहरा रहे थे. उन्होंने कहा कि मैं हर साल आता हूं, मैं यहां 2022 से आ रहा हूं और बहुत प्यार मिलता रहा है. माहौल बहुत अच्छा है. जम्मू-कश्मीर विकास की ओर बढ़ रहा है. मैं लोगों से अपील करूंगा कि जम्मू-कश्मीर आइए. अब वंदे भारत ट्रेन भी शुरू हो गई है. विकास की ओर बढ़ रहा जम्मू-कश्मीर.'

श्रीनगर में अन्य स्थानों को भी तिरंगे के रंग में रोशन किया गया है, उनमें सुंदर राजबाग रिवरफ्रंट, मनोरम डल झील, एमए रोड, जहांगीर चौक से रामबाग फ्लाईओवर, पोलो व्यू मार्केट, बलिदान स्तंभ और ऐतिहासिक ओल्ड जीरो ब्रिज शामिल है, जिससे घाटी में उत्सव का माहौल बन गया.

गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर पंजाब में अटारी-वाघा सीमा पर तिरंगे से जगमगाती तस्वीरें भी सामने आईं. दिल्ली में 26 जनवरी को कर्तव्य पथ पर गणतंत्र दिवस परेड की मेजबानी के लिए राष्ट्रपति भवन, इंडिया गेट, नॉर्थ ब्लॉक और साउथ ब्लॉक के साथ-साथ शहर की कई अन्य प्रमुख इमारतों को तिरंगे के रंग में रोशन किया गया.

India News
अगला लेख