Begin typing your search...

370 की वापसी के लिए 100 साल भी लड़ना पड़ेगा तो लड़ेंगे: इंटरव्यू में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला

जम्मू-कश्मीर में होने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय बचा है. वहीं राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में PM मोदी शनिवार को डोडा में चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पीएम ने राज्य के तीन बड़े दलों पर जमकर निशाना साधा था

370 की वापसी के लिए 100 साल भी लड़ना पड़ेगा तो लड़ेंगे: इंटरव्यू में नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता उमर अब्दुल्ला
X
370 की वापसी के लिए 100 साल भी लड़ना पड़ेगा तो लड़ेंगे: Omar Abdullah Photo: ANI
सार्थक अरोड़ा
by: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 15 Sept 2024 4:10 PM IST

जम्मू-कश्मीर में होने वाले 2024 के विधानसभा चुनाव को अब कुछ ही समय बचा है. वहीं राजनीतिक दलों ने चुनाव को लेकर अपनी तैयारियों को धार देना शुरू कर दिया है. इसी क्रम में PM मोदी शनिवार को डोडा में चुनावी प्रचार-प्रसार के लिए पहुंचे थे. इस दौरान पीएम ने राज्य के तीन बड़े दलों पर जमकर निशाना साधा था.

अब पीएम के चुनावी रैली के दौरान दिए गए भाषण को लेकर नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने न्यूज 18 को दिए एक्स्लूसिव इंटरव्यू में निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में कुछ भी नया नहीं कहा है. उ्न्होंने कहा कि वह सिर्फ और सिर्फ अपनी पुरानी बातों को दोहरा रहे हैं.

इस साक्षात्कार में उमर अब्दु्ल्ला ने 370 को वापसी लाने की भी बात कही. उन्होंने कहा कि वब इसे वापस लाने के लिए प्रतिबद्ध है, और अगर उन्हें इसके लिए 100 साल भी लड़ना हो तो इसके लिए लड़ेंगे.

उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की पांच जजों की बेंच ने अनुच्छेद 370 को हटाए जाने पर मुहर लगाई, लेकिन उसी सुप्रीम कोर्ट में 7 जजों की संवैधानिक पीठ उस फैसले पर रोक भी लगाएगी. इस इंटरव्यू में उमर अब्दुल्ला ने यह तक दावा कर डाला कि प्रीम कोर्ट किसी न किसी दिन कश्मीर में अनुच्छेद 370 को दोबारा लागू करेगी.

क्या कांग्रेस करेगी उमर अब्दुल्ला का सपोर्ट?

370 के सवाल पर जब उनसे यह सवाल किया गया कि आखिर कांग्रेस इस पर अभी तक क्यों चुप्पी साधे बैठी है. ऐसा इसलिए क्योंकी इस चुनाव में कांग्रेस ने उनकी पार्टी के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है. इस पर जवाब देते हुए Jammu & Kashmir National Conference प्रमुख ने कहा कि मैं चाहूंगा कि अनुच्छेद 370 पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे चुप ही रहें साथ ही इस बार उनकी सीधी लड़ाई बीजेपी से है. जिसके चलते वह इसे मुद्दा नहीं बना सकती है. उन्होंने कहा कि इसलिए मुझे उम्मीद है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो 370 अनुछेद को दोबारा से लागू करेगी.

Politics
अगला लेख