गजब हो गया! भैंस ने गाय के बछड़े को दिया जन्म, Video Viral होने पर यूजर्स बोले...
एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है. वीडियो में दिखाया गया है कि एक काली भैंस ने भूरे रंग के बछड़े को जन्म दिया, जिससे पूरा गांव चकित रह गया. आमतौर पर, भैंस काले रंग के बछड़े को जन्म देती हैं, लेकिन इस मामले में बछड़ा बिल्कुल गाय जैसा दिखता है.

Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है, जिसमें कई अनोखी घटनाएं देखने को मिलती हैं. कुछ वीडियो इतने असाधारण होते हैं कि उन पर यकीन करना मुश्किल हो जाता है. इसी बीच, एक अनोखा वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसने सबको हैरान कर दिया है.
वीडियो में दिखाया गया है कि एक काली भैंस ने भूरे रंग के बछड़े को जन्म दिया, जिससे पूरा गांव चकित रह गया. आमतौर पर, भैंस काले रंग के बछड़े को जन्म देती हैं, लेकिन इस मामले में बछड़ा बिल्कुल गाय जैसा दिखता है. भैंस के मालिक समेत ग्रामीण यह देखकर आश्चर्य में पड़ गए और मां-बछड़े को देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ी.
देखें VIDEO
इस असामान्य घटना को लेकर पशु चिकित्सकों का कहना है कि बछड़ा भले ही गाय जैसा दिखता हो, लेकिन उसमें भैंस के ही गुण होने की संभावना अधिक है. वैज्ञानिक दृष्टिकोण से, भैंस और गाय की प्रजाति अलग-अलग होती हैं, इसलिए भैंस का गर्भधारण गाय के बैल के वीर्य से संभव नहीं होता. हालांकि, ऐसे दुर्लभ मामलों की पहले भी रिपोर्ट मिल चुकी है.
वायरल वीडियो पर क्या बोले यूजर्स?
ग्रामीणों का अनुमान है कि यह बछड़ा भैंस और किसी अन्य प्रजाति के मेल का परिणाम हो सकता है. हालांकि, पशु चिकित्सकों ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि भैंस केवल अपनी ही प्रजाति के बैल के वीर्य को स्वीकार करती है, जिससे ऐसी किसी भी संकरण प्रक्रिया की संभावना नहीं बनती. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने पर लोग अलग- अलग तरह की प्रक्रिया दे रहे हैं.