ISRO में निकली बम्पर भर्ती, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई, जानिए पोस्ट, सैलरी और आखिरी तारीख
ISRO Vacancy 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए खुशखबरी है. इसरो ने अलग-अलग पोस्ट के लिए कई भर्तियां निकाली है. इसे लेकर यहां आपको अप्लाई करने के लिंक से लेकर सारी जानकारी मिलेगी.

ISRO Vacancy 2024: भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) युवाओं को नौकरी का मौका दे रही है. इसरो ने इच्छुक उम्मीदवारों के लिए कुल 103 पदों के लिए आवेदन पत्र मांगे हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन में काम करने का मौका हर कोई चाहता है.
ISRO ने मेडिकल ऑफिसर-एससी, मेडिकल ऑफिसर-एसडी, साइंटिस्ट इंजीनियर-एससी, तकनीकी सहायक, वैज्ञानिक सहायक, तकनीशियन-बी, ड्राफ्ट्समैन-बी और सहायक (राजभाषा या राजभाषा) जैसे पदों के लिए वैकेंसी निकाली है.
उम्मीदवार अंतरिक्ष एजेंसी की आधिकारिक वेबसाइट isro.gov.in पर जाकर पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 9 अक्टूबर है. यह भर्ती प्रक्रिया इसरो के बेंगलुरु स्थित मानव अंतरिक्ष उड़ान केंद्र (HSFC) में विभिन्न पदों के लिए है.
वेतन सीमा-
ऊपर बताए गए पोस्ट के लिए सैलरी नौकरी प्रोफ़ाइल के अनुसार 21,700 रुपये से 2,08,700 रुपये तक होगा.
सेलेक्शन प्रोसेस-
इन पदों के लिए कैंडिडेट को रिटेन एग्जाम देने होंगे, जहां उम्मीदवारों को 1:5 (एक पद के लिए न्यूनतम 10 उम्मीदवार) के अनुपात में इंटरव्यू के लिए चुना जाएगा. इंटरव्यू की प्रक्रिया के बाद चयनित उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा.
उम्र सीमा और पोस्ट-
- मेडिकल ऑफिसर -एसडी: 18 से 35 वर्ष.
- मेडिकल ऑफिसर -एससी: 18 से 35 वर्ष.
- साइंटिस्ट इंजीनियर -एससी: 18 से 30 वर्ष.
- टेक्निकल असिस्टेंट: 18 से 35 वर्ष.
- साइंटिस्ट असिस्टेंट: 18 से 35 वर्ष.
- तकनीशियन-बी: 18 से 35 वर्ष.
- ड्राफ्ट्समैन-बी: 18 से 35 वर्ष.
- असिस्टेंट (राजभाषा या ऑफिशियल भाषा): 18 से 28 वर्ष.
ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 5 साल अधिक होगी और ओबीसी उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा 3 साल अधिक रखी गई है.
आवेदन प्रक्रिया-
- आधिकारिक वेबसाइट https://www.isro.gov.in/CurrentOpportunities.html पर जाएं
- होमपेज पर ISRO भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें.
- इसके बाद खुले आवेदन पत्र को भरें.
- फॉर्म और मांगे गए डॉक्यूमेंट को आगे सबमिट करें.
- फॉर्म डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें.