Begin typing your search...

क्या आपका भी नहीं हो रहा UPI पेमेंट? जानें क्या है कारण, NPCI ने कहा- ...असुविधा के लिए खेद

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण Paytm, Google Pay और PhonePe जैसी सेवाएं प्रभावित रहीं, इस दौरान कई यूजर्स ने लेन-देन फेल होने की शिकायतें दर्ज कीं.

क्या आपका भी नहीं हो रहा UPI पेमेंट? जानें क्या है कारण, NPCI ने कहा- ...असुविधा के लिए खेद
X
( Image Source:  meta ai )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 5 Nov 2025 2:41 PM IST

देशभर में यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवा कई जगहों पर ठप रही, जिससे यूजर्स को पेमेंट करने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा. DownDetector के अनुसार, शाम 7:50 बजे तक 2,750 से ज्यादा शिकायतें दर्ज की गईं. वहीं, गूगल पे यूजर्स की तरफ से 296 शिकायतें रिपोर्ट की गईं. कई यूजर्स ने सोशल मीडिया पर भी इस दिक्कत को लेकर नाराजगी जताई.

यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (UPI) में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण Paytm, Google Pay और PhonePe जैसी सेवाएं प्रभावित रहीं, इस दौरान कई यूजर्स ने लेन-देन फेल होने की शिकायतें दर्ज कीं.

नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने इस समस्या को स्वीकार किया और बताया कि यह अस्थायी तकनीकी दिक्कतों के कारण हुआ, जिससे कुछ लेन-देन असफल हो गए. NPCI ने बयान जारी कर कहा, 'अब समस्या का समाधान कर दिया गया है और सिस्टम सामान्य रूप से काम कर रहा है' हुई असुविधा के लिए खेद है.

India News
अगला लेख