Begin typing your search...

ईरान-इजराइल तनाव के बीच भारतीय दूतावास अलर्ट, ईरान में फंसे नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी; कहा-घबराएं नहीं

पश्चिम एशिया में बढ़ते तनाव के बीच ईरान में भारतीय दूतावास ने वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर और एक टेलीग्राम लिंक जारी किया है, ताकि वे समय-समय पर स्थिति से अवगत रह सकें. दूतावास ने लोगों से घबराने के बजाय सतर्कता बरतने और अनावश्यक यात्रा से बचने की अपील की है. इजराइल द्वारा ईरानी ठिकानों पर 'ऑपरेशन राइजिंग लायन' के तहत किए गए हमलों के जवाब में, ईरान ने 'ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3' के तहत इज़राइली सैन्य व ऊर्जा केंद्रों पर मिसाइलें दागीं, जिससे नौबत जंग तक पहुंच गई है.

ईरान-इजराइल तनाव के बीच भारतीय दूतावास अलर्ट, ईरान में फंसे नागरिकों के लिए जारी की एडवाइजरी; कहा-घबराएं नहीं
X

India embassy advisory for Indians in Iran: पश्चिम एशिया में इज़राइल और ईरान के बीच तनाव बढ़ने के बीच ईरान में भारतीय दूतावास ने वहां मौजूद भारतीय नागरिकों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है. दूतावास ने कई हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं और संपर्क के लिए एक टेलीग्राम लिंक साझा किया है.

भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर जानकारी साझा करते हुए कहा कि यह टेलीग्राम लिंक केवल ईरान में रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए है. लिंक: https://t.me/indiansiniran

दूतावास ने लोगों से घबराने से बचने, सतर्कता बरतने और दूतावास से लगातार संपर्क बनाए रखने की अपील की है. साथ ही भारतीय नागरिकों से अनुरोध किया है कि वे अपनी जानकारी निम्नलिखित लिंक पर दर्ज करें: https://forms.gle/cCLrLyzFkS2AZYEM8

दूतावास ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

दूतावास ने ईरान में सभी भारतीय नागरिकों से अनावश्यक गतिविधियों से बचने और दूतावास के सोशल मीडिया चैनलों से अपडेट लेने की सलाह दी है। साथ ही निम्नलिखित हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं:

सिर्फ कॉल के लिए:

+98 9128109115

+98 9128109109

व्हाट्सएप के लिए:

+98 901044557

+98 9015993320

+91 8086871709

अन्य क्षेत्रीय संपर्क:

  • बंदर अब्बास: +98 9177699036
  • ज़ाहेदान: +98 9396356649

ईरान और इजराइल के बीच युद्ध जैसे हालात

यह एडवाइजरी उस समय आई है जब इज़राइल और ईरान के बीच युद्ध जैसे हालात बन गए हैं. इज़राइल ने ईरान के सैन्य और परमाणु ठिकानों पर ‘ऑपरेशन राइजिंग लायन’ के तहत एयरस्ट्राइक की. इसके जवाब में ईरान की इस्लामिक रिवोल्यूशन गार्ड कॉर्प्स (IRGC) ने ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस 3’ के तहत इज़राइल के सैन्य ईंधन केंद्रों और ऊर्जा आपूर्ति ठिकानों पर बड़े पैमाने पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए.

इज़रायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा कि यह अभियान ईरान से पैदा हो रहे खतरे को समाप्त करने के लिए जारी रहेगा. वहीं ईरान ने इसे प्रत्यक्ष जवाबी हमला बताया है.

India News
अगला लेख