Begin typing your search...

एक बार फिर मणिपुर के हालात बेकाबू! कलेक्टर ऑफिस फूंका, इंटरनेट बंद, जानें अब तक क्या-क्या हुआ

मणिपुर में उस वक्त हालात बिगड़ गए जब CBI ने अरामबाई तेंगगोल संगठन के कथित "सेना प्रमुख" असीम कानन सिंह को इम्फाल से गिरफ्तार किया. वह 2023 की हिंसा और 2024 में एक एडिशनल एसपी के अपहरण जैसे गंभीर मामलों में आरोपी है.

एक बार फिर मणिपुर के हालात बेकाबू! कलेक्टर ऑफिस फूंका, इंटरनेट बंद, जानें अब तक क्या-क्या हुआ
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 9 Jun 2025 6:35 AM IST

मणिपुर के मध्यवर्ती जिलों में रविवार को एक बार फिर हालात बिगड़ गए. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहा है जिसमे देखा जा सकता है किस प्रकार कुछ युवक खुद को ही खत्म करने की बात करते. अरामबाई तेंगगोल के 'सेना प्रमुख' कहे जाने वाले असेम कानन सिंह की गिरफ्तारी के बाद राज्य में बवाल शुरू हो गया है. इसके बाद सरकार ने इंटरनेट सेवाएं बंद कर दीं और पूरे वैली क्षेत्र में निषेधाज्ञा लागू कर दी. आइए इस मामले में जानते है अब तक क्या हुआ है?

क्यों गिरफ्तार किया गया असेम कानन?

CBI के मुताबिक, असेम कानन को शनिवार शाम इंफाल वेस्ट के क्वाकेथल इलाके से गिरफ्तार किया गया. उसे इंफाल एयरपोर्ट से गुवाहाटी ले जाया गया, जहां अब उसकी पेशी होगी. CBI ने बताया कि कानन 2023 की मणिपुर हिंसा में शामिल कई आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त रहा है. साथ ही फरवरी 2024 में इंफाल वेस्ट के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के अपहरण में भी उसका नाम सामने आया है. CBI ने सुप्रीम कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए कहा कि मणिपुर की संवेदनशील स्थिति के कारण इन मामलों का ट्रायल गुवाहाटी में शिफ्ट किया गया है.

विरोध क्यों हुआ?

असेम कानन की गिरफ्तारी के विरोध में अरामबाई तेंगगोल ने 10 दिन के राज्यव्यापी बंद का एलान किया है. इसके तुरंत बाद इम्फाल और आसपास के जिलों में प्रदर्शन शुरू हो गए. सड़कों पर टायर जलाए गए, बैरिकेड्स लगाए गए. भारी संख्या में सेना और अर्धसैनिक बलों की तैनाती के बावजूद कीशमपट (इंफाल वेस्ट) में एक 13 वर्षीय बच्चा सुरक्षा बलों द्वारा छोड़े गए टियर गैस के कारण घायल हो गया.

क्या इंटरनेट बंद और कर्फ्यू ज़रूरी था?

प्रशासन ने इंटरनेट सेवाएं इसलिए बंद कीं ताकि 'कुछ असामाजिक तत्व सोशल मीडिया पर भड़काऊ वीडियो, तस्वीरें और भाषण शेयर न कर सकें जो राज्य की कानून व्यवस्था को प्रभावित कर सकते हैं. पिछले साल सितंबर में भी हिंसा के बाद इंटरनेट बंद किया गया था. बिश्नुपुर जिले में 7 जून रात 11 बजे से पूर्ण कर्फ्यू लागू कर दिया गया.

राज्यपाल से मिले विधायक, मांगी सफाई

रविवार को 26 विधायकों और राज्यसभा सांसद लेइशेम्बा सनाजाओबा ने मणिपुर के राज्यपाल अजय कुमार भल्ला से मुलाकात की और गिरफ्तारी पर सार्वजनिक बयान देने की मांग की. कांग्रेस विधायक ओ. सूरजकुमार ने बताया कि राज्यपाल ने कहा कि सिर्फ एक सदस्य असेम कानन को CBI केस में गिरफ्तार किया गया है, जबकि बाकी चार सदस्यों की पृष्ठभूमि जांच की जा रही है और जांच पूरी होने पर उन्हें रिहा कर दिया जाएगा.

केंद्र सरकार और कूकी गुटों के बीच बातचीत

इस बीच, केंद्र सरकार के पूर्वोत्तर मामलों के सलाहकार ए. के. मिश्रा सोमवार को 'सस्पेंशन ऑफ ऑपरेशन' समझौते के तहत कूकी-जो गुटों के साथ वार्ता करने वाले हैं. सूत्रों के अनुसार, बैठक में फिलहाल संघर्षविराम पर कोई नई बात नहीं होगी, लेकिन व्यापक समाधान की रूपरेखा पर चर्चा की जाएगी। हालांकि, इन वार्ताओं का मीतई गुट विरोध कर रहा है.

अगला लेख