Begin typing your search...

इंस्टाग्राम हुआ डाउन, लोगों को मैसेज करने में हो रही परेशानी; यूजर्स ने दिए रिएक्शन

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम डाउन होने के कारण यूजर्स काफी परेशान हैं. इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करने वाले कई यूजर्स ने एक्स पर कमेंट कर बताया कि यह प्लेटफॉर्म काम नहीं कर रहा है.

इंस्टाग्राम हुआ डाउन, लोगों को मैसेज करने में हो रही परेशानी; यूजर्स ने दिए रिएक्शन
X
( Image Source:  canva )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 29 Oct 2024 7:57 PM IST

इंस्टाग्राम पर एक तकनीकी समस्या आई है, जिसमें हज़ारों यूजर्स मैसेज भेजने और डीएम करने की समस्या को रिपोर्ट कर रहे हैं. उनडिटेक्टर के अनुसार, यह समस्या मंगलवार को लगभग 5.14 बजे शुरू हुईं. अब तक, 2,000 से अधिक रिपोर्ट दर्ज की गई हैं. इस पर यूजर्स ने अपनी निराशा व्यक्त करने तथा यह जानने के लिए कि क्या अन्य लोग भी ऐसी ही समस्याओं का सामना कर रहे हैं, एक्स के अलावा कई प्लेटफॉर्म पर पोस्ट किया.

इंस्टाग्राम डाउन होने के बाद यूजर्स मजेदार कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा- "क्या आपने मेरे डीएम को अनदेखा किया? नहीं, मैंने नहीं किया!! इंस्टाग्राम डाउन है!!" एक यूजर ने एक्स पर पोस्ट किया.

दूसरे यूजर ने पूछा, "क्या यह मैं हूं या हर कोई इंस्टाग्राम पर डीएम नहीं भेज पा रहा है?"

इंस्टाग्राम से जुड़ी तकनीकी समस्याएं

15 अक्टूबर को फेसबुक और इंस्टाग्राम पर तकनीकी समस्या आई थी, जिससे अमेरिका में हजारों लोग प्रभावित हुए थे. तब उस समय फेसबुक से जुड़ी समस्याओं की रिपोर्ट करने वाले 12,000 से ज्यादा लोग थे और इंस्टाग्राम से जुड़ी समस्याओं की 5,000 से ज़्यादा रिपोर्टें थीं.

इस साल की शुरुआत में तकनीकी समस्या के कारण दो घंटे से ज़्यादा समय तक दुनिया भर में लाखों फेसबुक और इंस्टाग्राम यूजर्स प्रभावित हुए थे. डाउनडिटेक्टर के पीक पर फेसबुक के लिए 550,000 से ज़्यादा और इंस्टाग्राम के लिए लगभग 92,000 रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी.

यह पहली बार नहीं है जब इंस्टाग्राम को आउटेज का सामना करना पड़ा है. पिछले महीने, इंस्टाग्राम और फेसबुक ने बड़े पैमाने पर वैश्विक आउटेज का सामना किया था, जिसमें उपयोगकर्ता लगभग एक घंटे तक सोशल मीडिया सेवाओं का उपयोग नहीं कर पाए थे. सर्विस वापस नॉर्मल हो गईं.

यूजर्स ने किए मजेदार कमेंट

अगला लेख