साड़ी में सुंदर नारी से लेकर Suhana Khan के कातिलाना पोज, एक REEL से कैसे बन गई सबकी दिलों की जान?
Influencer Suhana Khan: सुहाना खान एक सोशल मीडिया पर लोकप्रिय डांसर और फैशन/लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर हैं. सुहाना के रील वीडियो में उनकी बोल्ड डांस स्टाइल और व्यायाम पर आधारित कंटेंट तेजी से वायरल होते हैं. फिटनेस और फैशन को जोड़ने का उनका अंदाज खूब सराहा जाता है.
Influencer Suhana Khan: सोशल मीडिया पर आए दिन लड़कियों की वीडियो वायरल होती रहती है. नए-नए ट्रेडिंग गानों पर रील्स बनाकर लोग महीने में लाखों कमा रहे हैं. कभी अर्चिता फुकन तो कभी कोई वायरल हो रहा है. अब पिछले कुछ दिनों से इंफ्लुएंसर सुहाना खान ट्रेंड कर रही हैं. अहान पांडे और अनीता पड्डा की फिल्म सयारा के टाइल ट्रेक पर उनकी रील्स काफी वायरल हो रही है.
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर सुहाना खान ने एक वीडियो शेयर किया जो तेजी से वायरल हो गया. उन्होंने कैप्शन में लिखा, हाय मैं मर ही जाऊं... साथ में एक खूबसूरत सी फोटो शेयर की. उनकी सादगी यूजर्स को काफी पसंद आ रही है. इंस्टाग्राम पर वह बोल्ड लुक के साथ साड़ी पहने हुए भी फोटोज शेयर करती हैं.
कौन हैं सुहाना खान?
सुहाना खान एक सोशल मीडिया पर लोकप्रिय डांसर और फैशन/लाइफस्टाइल इंफ्लुएंसर हैं. सुहाना का जन्म 29 जून 2001 को आगरा में हुआ. वह अब मुंबई में रहती हैं. उनके इंस्टाग्राम पर लगभग 6.5 मिलियन फॉलोवर हैं. उनके पोस्ट और रील्स काफी वायरल होती हैं. वह प्रमुख रूप से डांस, फैशन, फिटनेस, ब्यूटी, और लाइफस्टाइल विषयों पर कंटेंट शेयर करती हैं. उनका कंटेंट अक्सर युवा दर्शकों के बीच प्रेरणादायक माना जाता है.
डांस और फैशन आइकन
सुहाना के रील वीडियो में उनकी बोल्ड डांस स्टाइल और व्यायाम पर आधारित कंटेंट तेजी से वायरल होते हैं. फिटनेस और फैशन को जोड़ने का उनका अंदाज खूब सराहा जाता है. उनकी बोल्ड फोटोज अपलोड करते ही वायरल हो जाती है.
ब्लैक एंड व्हाइट साड़ी में डांस
सुहाना ने हाल में एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ब्लैक एंड व्हाइल प्रिंटेट साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्होंने बहुत लाइट मेकअप किया है. साथ ही गूथ की चोटी बनाई है, उनका लुक काफी देसी लग रहा है.
वीडियो पर यूजर्स ने जमकर कमेंट किया. एक ने लिखा, दुनिया में इतना प्यारा और कितनी सुंदर हो आप. किसी ने हार्ट वाली इमोजी भी सेंड की. वहीं कुछ लोगों ने वीडियो पर आपत्ति भी जताई. सुहाना के डांस मूव्स उन्हें थोडे अश्लील लगे.
साड़ी पहन चलाया ऑटो
उन्होंने एक पोस्ट शेयर की, जिसमें वह पिंक और ग्रीन कलर की साड़ी पहनकर ऑटो चलाते हुए, दिखाई दे रही हैं. गले में हैवी नेकलेस पहना हुआ है और होठों पर प्यारी से स्माइल है. लोगों ने उनके इस लुक पर प्यार लुटाया है. कहा, आप बहुत सुदंर लग रही हैं.





