Begin typing your search...

पाकिस्तान में 9 जगहों पर भारत की एयर स्ट्राइक, आतंक के खिलाफ 'ऑपरेशन सिंदूर' लॉन्च; कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर-VIDEO

भारतीय सेना ने सोमवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ढांचों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है। कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इन सभी ठिकानों से भारत पर हमलों की साजिश रची जा रही थी. यह जानकारी भारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने आधिकारिक बयान में दी है.

पाकिस्तान में 9 जगहों पर भारत की एयर स्ट्राइक, आतंक के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च; कई आतंकवादियों के मारे जाने की खबर-VIDEO
X
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 7 May 2025 2:14 PM IST

भारतीय सेना ने सोमवार देर रात ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान-अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoK) में मौजूद आतंकी ढांचों पर सर्जिकल स्ट्राइक की है. कुल 9 ठिकानों को निशाना बनाया गया है. इन सभी ठिकानों से भारत पर हमलों की साजिश रची जा रही थी. यह जानकारी भारत सरकार की प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) ने आधिकारिक बयान में दी है. वहीं खबरों के मुताबिक पाकिस्तान और पीओके में भारत के हवाई हमलों में 12 आतंकवादी मारे गए है.

भारतीय सेना का बड़ा बयान – पाक सेना को नहीं बनाया निशाना

सरकार ने साफ किया है कि यह कार्रवाई पूरी तरह सीमित, संतुलित और गैर-उत्तेजक (Non-escalatory) रही है. पाकिस्तानी सेना की किसी भी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है। बयान के मुताबिक, भारत ने अपने लक्ष्य और कार्रवाई के तरीके में काफी संयम दिखाया है. यह कदम पहलगाम आतंकी हमले के बाद उठाया गया है,

जिसमें 25 भारतीय नागरिकों और 1 नेपाली की नृशंस हत्या की गई थी. हमने वादा किया था कि इस हमले के दोषियों को सजा दी जाएगी और हम अपने वचन पर कायम हैं.

भारत माता की जय: राजनाथ सिंह

रक्षा मंत्रालय की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया है कि यह हमला उन इलाकों पर किया गया है, जहां से भारत के खिलाफ आतंकी साजिशों को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही थी. रक्षा मंत्रालय ने साफ किया है कि यह कार्रवाई बेहद संतुलित, सीमित और गैर-उकसावे वाली रही है. इस ऑपरेशन में किसी भी पाकिस्तानी सैन्य ठिकाने को निशाना नहीं बनाया गया है. मंत्रालय ने कहा कि हमने लक्ष्य और कार्रवाई के तरीके के चयन में अत्यधिक संयम बरता है.

भारत ने कथित तौर पर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर सटीक हमले किए हैं, जिनमें मुरीदके, कोटली, मुजफ्फराबाद और बहावलपुर में प्रमुख लक्ष्यों की पहचान की गई है. सूत्रों से पता चला है कि यह ऑपरेशन हवा से सतह पर मार करने वाली मिसाइलों का उपयोग करके किया गया था, जिसे पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र के किसी भी उल्लंघन से बचने के लिए सावधानीपूर्वक तैयार किया गया था.

'मुझे पता था कि भारत जरूर एक्शन लेगा': ट्रंप

पाकिस्तान के अंदर भारतीय हमलों पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा, 'यह शर्मनाक है. हमने ओवल के दरवाज़े से अंदर जाते वक्त इसके बारे में सुना. मुझे लगता है कि लोगों को अतीत के आधार पर पता था कि कुछ होने वाला है. वे लंबे समय से लड़ रहे हैं. अगर आप इसके बारे में सोचें तो वे कई दशकों और सदियों से लड़ रहे हैं. मुझे उम्मीद है कि यह बहुत जल्दी खत्म हो जाएगा.

अगला लेख