CBSE 10वीं-12वीं का इस हफ्ते आएगा रिजल्ट!, बोर्ड ने स्कूल को जारी किए डिजिलॉकर एक्सेस कोड
सीबीएसई ने हर स्कूल को उनके डिजिलॉकर एक्सेस कोड बांटे हैं, जिससे स्कूल अकाउंट के जरिए से छात्र-विशेष पिन कोड उपलब्ध कराए हैं. CBSE बोर्ड इस सप्ताह के आखिरी में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर सकता है. छात्र सीबीएसई के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल results.cbse.nic.in पर जाकर अपना परिणाम देख सकते हैं.

CBSE 10th-12th Results 2025: किसी भी स्टूडेंट के लिए 10वीं और 12वीं के बोर्ड रिजल्ट उसका भविष्य निर्भर करता है. 10वीं में जितने अच्छे नंबर आएंगे अपनी पसंद की स्ट्रीम जैसे कॉमर्स, आर्ट्स और साइंस चुन सकते हैं. वहीं 12वीं के नंबर अच्छे कॉलेज में एडमिशन दिलाने में मदद करते हैं. इस साल 42 लाख से ज्यादा छात्रों ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की परीक्षा दी थी, जिसके नतीजों इस सप्ताह की घोषणा होने वाली है.
जानकारी के अनुसार, CBSE बोर्ड इस सप्ताह के आखिरी में 10वीं और 12वीं के रिजल्ट घोषित कर सकता है. इससे पहले बोर्ड ने छात्रों के लिए डिजिलॉकर एक्सेस कोड (6 अंकों का पिन) बांटना शुरू कर दिया है. ये पिन कोड छात्रों के लिए डिजिटल मार्कशीट, माइग्रेशन सर्टिफिकेट और स्कूल छोड़ने के प्रमाण पत्र डाउनलोड करने के लिए जरूरी होंगे.
CBSE ने बांटे डिजिलॉकर एक्सेस कोड
सीबीएसई ने हर स्कूल को उनके डिजिलॉकर एक्सेस कोड बांटे हैं, जिससे स्कूल अकाउंट के जरिए से छात्र-विशेष पिन कोड उपलब्ध कराए हैं. स्कूलों की जिम्मेदारी है कि वे ये पिन कोड सुरक्षित तरीके से छात्रों तक पहुंचाएं. अगर किसी छात्र को अब तक डिजिलॉकर का एक्सेस पिन नहीं मिला है, तो उन्हें तुरंत अपने स्कूल से संपर्क करना चाहिए. रिजल्द जारी करने के बाद डॉक्यूमेंट्स को जारी करने के लिए डिजिलॉकर अकाउंट खोलना जरूरी होता है.
कब आएगा रिजल्ट?
पिछली बार सीबीएसई वर्ष 2024 में बोर्ड ने 13 मई को परिणाम जारी किए थे, जबकि 2023 में 12 मई को और 2022 में यह परिणाम 22 जुलाई को घोषित किए गए थे. अनुमान है कि इस बार भी नतीजे मई में ही जारी किए जाएंगे.
छात्र सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट के अलावा डिजिलॉकर और उमंग ऐप के जरिए से अपने परिणाम देख सकेंगे. CBSE उन छात्रों को मेरिट सर्टिफिकेट जारी करेगा जिन्होंने सबसे ज्यादा अंक प्राप्त किए हैं और जो टॉप 0.1 प्रतिशत में शामिल हैं. हालांकि बोर्ड टॉपर्स की लिस्ट जारी नहीं करेगा ताकि छात्रों के बीच अनावश्यक प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा न मिले.
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सीबीएसई के आधिकारिक रिजल्ट पोर्टल results.cbse.nic.in पर जाएं.
- CBSE 10वीं रिजल्ट 2025 और CBSE 12वीं रिजल्ट 2025 वाले लिंक पर क्लिक करें.
- अपना रोल नंबर, जन्म तिथि और स्क्रीन पर दिख रहा सिक्योरिटी कोड भरें.
- डिटेल्स सबमिट करें और अपना रिजल्ट देखें.
- रिजल्ट को डाउनलोड करें, सेव करें और भविष्य में काम आने के लिए उसका प्रिंट निकाल लें.