Begin typing your search...

LOC पर गोलीबारी, सेना का जवान शहीद; Operation Sindoor के बाद अब तक क्या क्या हुआ? 10 Pointers

ऑपरेशन सिंदूर में मौलाना मसूद अजहर के 10 परिजन और चार करीबी सहयोगी मारे गए हैं. इसके बाद दोनों देशों में अफरा-तफरी का माहौल है. जहां पाकिस्तान ने एलओसी का उल्लघंन किया है. इसके अलावा, कई बड़े कदम उठाए हैं.

LOC पर गोलीबारी, सेना का जवान शहीद; Operation Sindoor के बाद अब तक क्या क्या हुआ? 10 Pointers
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 8 May 2025 9:31 AM IST

भारतीय सशस्त्र बलों ने आतंक के खिलाफ पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में स्थित नौ आतंकी ठिकानों पर सटीक मिसाइल हमले किए. यह हमला अचानक नहीं था. यह एक रणनीतिक जवाब था, जिसे बड़ी सावधानी और योजना के साथ अंजाम दिया गया.

हमलों का केंद्र लश्कर-ए-तैयबा और जैश-ए-मोहम्मद जैसे कुख्यात आतंकी संगठनों के गढ़ रहे क्षेत्र, मुरीदके और बहावलपुर बने. इन दोनों स्थानों पर आतंकियों की गतिविधियां लंबे समय से सक्रिय थीं और भारत के लिए लगातार खतरा बनी हुई थीं. सूत्रों के अनुसार, इन हमलों में 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए, जबकि 60 से ज्यादा घायल हुए. चलिए जानते हैं इसके बाद अब तक क्या-क्या हुआ.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद क्या-क्या हुआ

  1. भारत-पाकिस्तान सीमा पर हालात तनावपूर्ण हैं और घटनाएं तेजी से घट रही हैं. जियो टीवी व रॉयटर्स के अनुसार, गुरुवार सुबह लाहौर में एक विस्फोट की आवाज सुनी गई, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई.
  2. इसी बीच पाकिस्तान ने 7-8 मई की रात जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बिना किसी उकसावे के गोलीबारी की, जिसमें पुंछ और तंगधार जैसे क्षेत्रों में 18 नागरिकों की जान चली गई.
  3. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी पाकिस्तान की ओर से करनाह (कुपवाड़ा) में गोलीबारी जारी रही. इस गोलीबारी में भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.
  4. इस पूरे तनाव पर IMF ने भी प्रतिक्रिया दी है और उम्मीद जताई है कि दोनों देशों के बीच शांति बनी रहे. आईएमएफ 9 मई को पाकिस्तान के फंडिंग की समीक्षा करेगा.
  5. अंदरूनी सुरक्षा के तहत, अमृतसर में नागरिक सुरक्षा अभ्यास शुरू किया गया है, जिसमें ब्लैकआउट जैसे उपाय शामिल हैं.
  6. भारत सरकार ने 21 हवाई अड्डों को खासतौर पर उत्तरी और उत्तर-पश्चिमी क्षेत्रों में 10 मई तक बंद कर दिया है.
  7. पाक पीएम शहबाज शरीफ ने सेना की तैयारियों की सराहना की है और कहा है कि पाकिस्तान हर स्थिति के लिए तैयार है.
  8. इस बीच एहतियातन कदम के तौर पर करतारपुर कॉरिडोर को एक दिन के लिए बंद कर दिया गया है.
  9. राजौरी में एलओसी पर संपत्तियों को भारी नुकसान पहुंचा है. लोगों ने अपने घर छोड़ दिए हैं और सुरक्षित स्थानों पर चले गए हैं.
    • भारत द्वारा पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर तीनों सेनाओं द्वारा हमला किए जाने के बाद पाकिस्तान के बेंचमार्क KSE-100 सूचकांक में 6% की गिरावट आई.
    एयर स्ट्राइकऑपरेशन सिंदूर
    अगला लेख