Begin typing your search...

देपसांग-डेमचोक से भारत-चीन सैनिकों की वापसी पूरी, पूर्वी लद्दाख में साथ मनाएंगे दिवाली और करेंगे मुंह मीठा

Disengagement between India-China: पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक क्षेत्रों में भारत और चीन के बीच सैनिकों की वापसी की प्रक्रिया पूरी हो गई है. खबर ये भी है कि दोनों देशों के सैनिक सीमा पर एक-दूसरे को मिठाई भी खिलाएंगे और दिवाली का त्योहार मनाएंगे.

देपसांग-डेमचोक से भारत-चीन सैनिकों की वापसी पूरी, पूर्वी लद्दाख में साथ मनाएंगे दिवाली और करेंगे मुंह मीठा
X
Disengagement between India-China
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 30 Oct 2024 7:04 PM

Disengagement between India-China: पूर्वी लद्दाख के देपसांग और डेमचोक मैदानों में भारतीय और चीनी सेनाओं के बीच तनाव सफलतापूर्वक पूरा हो गया है, जहां 2020 में गलवान घाटी में हुई झड़प के बाद से तनाव बना हुआ है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय सेना के सूत्रों ने इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि इस सकारात्मक कदम के लिए दोनों पक्ष 31 अक्टूबर को दिवाली पर एक-दूसरे मिठाइयां खिलाएंगे.

इंडिया टुडे टीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, रक्षा सूत्रों ने बताया, 'विवादित क्षेत्रों से सैनिकों, टेंटों और अस्थायी ढांचों को हटाने की प्रक्रिया ने अब नियमित गश्त पर संभावित वापसी का रास्ता साफ कर दिया है.' इसके बाद दोनों पक्षों जल्द ही गश्त शुरू करने वाले हैं, जिसमें जमीनी स्तर के कमांडर - ब्रिगेडियर और उससे नीचे के अधिकारी तौर-तरीकों को निर्धारित करने और इन संवेदनशील सीमा क्षेत्रों में स्थिरता सुनिश्चित करने के लिए चर्चा जारी करेंगे.

हटाई गई अस्थायी संरचनाएं

सैनिकों की वापसी का सत्यापन भी सक्रिय रूप से चल रहा है और दोनों पक्ष अस्थायी बनाए गए ढांचों को पूरी तरह से हटाने और सैनिकों की वापसी की पुष्टि करने के लिए हवाई और जमीनी निरीक्षण कर रहे हैं. हालांकि, सैनिकों के पीछे हटने की पुष्टि हो चुकी है, फिर भी सहमति वाले गश्त प्रोटोकॉल को बनाए रखने और प्रबंधित करने के लिए स्थानीय स्तर पर वार्ता नियमित रूप से जारी रहने की उम्मीद है.

भारत और चीन के स्थानीय सैन्य कमांडरों ने आज यानी 30 अक्टूबर 2024 वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर देपसांग और डेमचोक में बैठक की, जिसमें चल रहे इन प्रयासों को अंतिम रूप दिया गया. बैठक में क्षेत्र में अस्थायी संरचनाओं और वाहनों को हटाने की पुष्टि की जानी थी, जिससे नियमित गश्ती कर्तव्यों को फिर से शुरू करने का रास्ता साफ हो गया.

4 सालों से चल रहा था गतिरोध

भारत ने 21 अक्टूबर को घोषणा की थी कि वह एलएसी पर गश्त करने को लेकर चीन के साथ एक समझौते पर पहुंच गया है, जिससे चार साल से अधिक समय से चल रहे सैन्य गतिरोध को समाप्त करने में एक सफलता मिली है, जो जून 2020 में गलवान में दोनों देशों के सैनिकों के बीच घातक झड़पों के बाद शुरू हुआ था.

अगला लेख