शराब पीने से रोकती थी लिव-इन पार्टनर, प्रेमी ने कर दिया सरेआम सड़क पर आग के हवाले
बेंगलुरु से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है जहां एक शख्स ने अपनी 26 साल की लिवइन पार्टनर को आग के हवाले कर दिया। जिसका कसूर सिर्फ यह था कि वो शख्स को शराब पीने से रोकती थी. जिसके बाद आरोपी इतना आग बबूला हो गया कि उसने मंदिर से लौट रही अपनी प्रेमिका पर ज्वलनशील पदार्थ डालकर आग लगा दी जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि शख्स 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार हो गया है.
बेंगलुरु से एक बेहद दर्दनाक और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. यहां एक 26 साल की महिला को उसके ही लिव-इन पार्टनर ने कथित तौर पर आग के हवाले कर दिया. पुलिस के मुताबिक, पीड़िता का नाम वनजाक्षी था. उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन सोमवार तड़के इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
यह मामला घरेलू हिंसा और लंबे समय से चल रहे झगड़ों से जुड़ा बताया जा रहा है. पुलिस ने जानकारी दी कि आरोपी का नाम विट्ठल है, जो कैब ड्राइवर है. घटना के बाद पुलिस ने उसे सिर्फ 24 घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल वह भी अस्पताल में भर्ती है क्योंकि इस वारदात के दौरान उसके शरीर पर भी जलने के निशान आए हैं.
क्या था मामला?
जांच अधिकारियों ने बताया कि वनजाक्षी और विट्ठल कई महीनों से एक साथ रह रहे थे. दोनों के बीच अक्सर विवाद होते रहते थे. वनजाक्षी को विट्ठल की शराब पीने की आदत से काफी परेशानी थी और इसी वजह से उनके रिश्ते में लगातार तनाव बना हुआ था. हाल ही में झगड़े इतने बढ़ गए कि वनजाक्षी ने उससे अलग रहने का फैसला कर लिया.
वारदात कैसे हुई?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रविवार को वनजाक्षी मंदिर दर्शन के बाद लौट रही थी. वह एक कार में बैठी थी जिसमें उसके दूर के रिश्तेदार मरिअप्पा और एक ड्राइवर भी मौजूद थे. इसी दौरान रास्ते में, एक ट्रैफिक सिग्नल पर अचानक विट्ठल वहां पहुंच गया और उसने कार को रोक लिया. इसके बाद उसने कार पर पेट्रोल डाल दिया, जिससे गाड़ी के अंदर बैठे लोगों पर भी पेट्रोल के छींटे पड़ गए. जैसे ही स्थिति बिगड़ी, सभी लोग तुरंत कार से बाहर भागे. लेकिन इसी बीच विट्ठल ने वनजाक्षी का पीछा किया और मौके पर ही उसे आग लगा दी. यह दृश्य इतना भयावह था कि आस-पास के लोग भी सन्न रह गए. पुलिस का कहना है कि फिलहाल मामले की गहन जांच की जा रही है. यह साफ हो गया है कि इस घटना के पीछे लंबे समय से चल रहे घरेलू झगड़े और आरोपी की नशे की आदत बड़ी वजह बनी.





