'अगर आपको कोई चीज पसंद आती है तो...', जया किशोरी ने गाय के चमड़े वाले महंगे हैंडबैग पर दी सफाई
जानी मानी कथा वाचक जया किशोरी ने गाय के चमड़े से बने महंगे हैंडबैग का इस्तेमाल करने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बातें सोशल मीडिया में फैलाई जा रही हैं, सच्चाई बिल्कुल उलट है. जयाकिशोरी ने कहा कि इस बैग को मैं कई सालों से इस्तेमाल कर रही हूं.

बीते दिनों सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा था जिसमें दावा किया गया कि जानी मानी कथावाचक जया किशोरी ने जो बैग लिया है उसकी कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है. वह इस बैग की वजह से काफी ट्रोल हो रही हैं. इसके साथ ही कुछ लोग कह रहे थे यह बैग गाय के चमड़े का बना हुआ है. अब इस मामले में जया किशोरी ने सफाई दी है.
जानी मानी कथा वाचक जया किशोरी ने गाय की चमड़ी से बने महंगे हैंडबैग का इस्तेमाल करने को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल होने के बाद अपनी सफाई दी है. उन्होंने कहा कि जिस तरह से बातें सोशल मीडिया में फैलाई जा रही हैं, सच्चाई बिल्कुल उलट है. जया किशोरी ने कहा कि इस बैग को मैं कई सालों से इस्तेमाल कर रही हूं.
आध्यात्मिक वक्ता जया किशोरी का कहना है, 'कोई सिर्फ देखकर ब्रांड का इस्तेमाल नहीं करता है. आप कहीं जाते हैं और अगर आपको कोई चीज पसंद आती है तो आप उसे खरीद लेते हैं. मेरे कुछ सिद्धांत हैं, जिनमें से एक है चमड़े का उपयोग नहीं करना, मैंने कभी इसका उपयोग नहीं किया है. लेकिन अगर मुझे कोई चीज़ पसंद आती है और मैं उसे खरीद सकती हूं तो मैं उसे खरीद लेती हूं.'
उन्होंने आगे कहा, 'मैं कहना चाहती हूं कि आपको कड़ी मेहनत करनी चाहिए और पैसा कमाना चाहिए ताकि आप अपने और अपने परिवार के लिए एक अच्छी आरामदायक जिंदगी जी सकें. यह पूरी तरह से एक कस्टमाइज्ड फैब्रिक बैग है.'