अपने बैग को लेकर क्यों ट्रोल हो रही हैं जया किशोरी, यूजर्स लगा रहे ये आरोप, देखें VIDEO
जया किशोरी का एक एयरपोर्ट लुक वीडियो सामने आया. जिसमें दावा किया गया कि जो बैग उन्होंने ले रखा है उसकी कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है. वह इस बैग की वजह से काफी ट्रोल हो रही हैं. लोग कह रहे हैं कि वह पूरी दुनिया को भौतिकवाद से दूर रहने और वैराग्य का उपदेश देती हैं और खुद ऐसा कर रही हैं.

Jaya Kishori Viral Video: आध्यात्मिक उपदेशक और कथावाचक जया किशोरी सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियों में रहती हैं. उनके इंटरव्यू व कथा के वीडियो तो हमेशा ट्रेडिंग में रहते हैं. इन दिनों वह अपने बैग को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं.
हाल ही में जया किशोरी का एक एयरपोर्ट लुक का वीडियो सामने आया. जिसमें दावा किया गया कि जो बैग उन्होंने ले रखा है, उसकी कीमत 2 लाख रुपये से अधिक है. जिसके बाद उनको काफी ट्रोल किया जा रहा है.
बैग को लेकर ट्रोल हुईं जया किशोरी
वायरल वीडियो में जया किशोरी डायर बैग के साथ नजर आ रही हैं. डायर की वेबसाइट पर सर्च करने से पता चला कि जो डायर बुक टोट बैग उन्होंने लिया है वो कपास से बना है और उसपर जानवर की खाल की परत भी है. इसकी कीमत 2 लाख से ज्यादा है. जया किशोरी इसी बैग की वजह से काफी ट्रोल हो रही हैं. लोग कह रहे हैं कि वह पूरी दुनिया को भौतिकवाद से दूर रहने और वैराग्य का उपदेश देती हैं और खुद ऐसा कर रही हैं.
यूजर्स ने किया ट्रोल
जया किशोरी का वीडियो सामने आने के बाद लोग उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं. एक्स यूजर ने लिखा कि बवाल बढ़ने के बाद जया किशोरी ने अपना वह वीडियो सोशल मीडिया से हटा दिया. वह खुद तो गैर-भौतिकवाद का प्रचार करती दिखती हैं और खुद को भगवान श्रीकृष्ण की भक्त कहती हैं. उसने लिखा कि Dior बछड़े के चमड़े का उपयोग करके बैग तैयार किया जाता है. एक दूसरे ने लिखा कि जया किशोरी लोगों को भौतिकवाद का ज्ञान देती हैं लेकिन खुद 2 लाख से अधिक कीमत का लग्जरी बैग इस्तेमाल करती हैं.
झोपड़ी में रहने का दावा
एक यूजर ने बताया कि जया किशोरी एक झोपड़ी में रहने का दावा करती हैं. अपने अनुयायियों से पैसे के पीछे न भागने के लिए कहती हैं जबकि वह खुद 2 लाख रुपये का बैग खरीदती हैं. एक अन्य यूजर ने लिखा कि गाय की पूजा करने की बात करने वाली उपदेशक एक ऐसी कंपनी का बैग इस्तेमाल कर रही हैं जो अपने उत्पाद गाय के चमड़े से बनाती है. वहीं एक ने जया किशोरी की अन्य महंगी वस्तुएं भी खोज निकालीं, जैसे रोलेक्स घड़ी, जिसे पहने हुए उन्हें कार्यक्रम देखा गया है.