मराठी नहीं बोले तो पैसा नहीं मिलेगा, डिलीवरी बॉय के साथ बदसलूकी का Video Viral
मुंबई के भांडुप इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डोमिनोज़ पिज्जा डिलीवरी बॉय से सिर्फ इसलिए अभद्रता की गई क्योंकि वह मराठी नहीं बोल पाया. यह घटना सोमवार की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

मुंबई के भांडुप इलाके से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक डोमिनोज़ पिज्जा डिलीवरी बॉय से सिर्फ इसलिए अभद्रता की गई क्योंकि वह मराठी नहीं बोल पाया. यह घटना सोमवार की है और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. पीड़ित डिलीवरी एजेंट रोहित लेवरे ने इस पूरी घटना को अपने मोबाइल फोन में रिकॉर्ड किया. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कपल अपने अपार्टमेंट के अंदर से बंद ग्रिल के पीछे खड़ा होकर रोहित से मराठी में बात करने की मांग करता है.
महिला ग्राहक कहती है, 'हम ऑर्डर तभी लेंगे और पेमेंट करेंगे, जब तुम मराठी में बात करोगे.' इस पर रोहित शांत स्वर में जवाब देता है, 'अगर मुझे मराठी नहीं आती तो आप मुझे जबरन क्यों बोलने को कह रहे हैं?' इस पर महिला कहती है, 'यहाँ ऐसा ही चलता है. जब रोहित ने सवाल किया, 'ऐसा कौन कहता है?' तो बहस और तीखी हो गई. रोहित ने कहा, 'अगर ये शर्त थी, तो आपने ऑर्डर ही क्यों दिया? पेमेंट नहीं करना है तो मत कीजिए, लेकिन पिज्जा में अगर कोई दिक्कत है, तो बताइए.'
बात यहीं नहीं रुकी. महिला ने रोहित के रिकॉर्डिंग करने पर आपत्ति जताई और कहा, 'तुम मुझे रिकॉर्ड नहीं कर सकते, लेकिन मैं तुम्हें कर सकती हूं. इस पर रोहित ने दो टूक जवाब देते हुए पूछा कि उसके साथ ऐसा भेदभाव क्यों किया जा रहा है. अंततः कपल ने पिज्जा का पेमेंट नहीं किया और डिलीवरी एजेंट को बिना पैसे लिए लौटना पड़. अब तक न तो डोमिनोज़ ने इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी किया है और न ही मुंबई पुलिस की तरफ से कोई कार्रवाई की गई है.