Begin typing your search...

UBER राइड से मिस हुई फ्लाइट, तो ऐसे मिलेगा कंपनी से 7,500 रुपये का क्लेम

मुंबई कैब चालकों का कहना है कि खराब सड़कों में घंटों जाम में फंसने से यात्रियों की फ्लाइट मिस्ड हो जाती है जिसके बाद वह उनपर गुस्सा निकालना शुरू कर देते हैं. महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ (MRRKS) के तहत कई कैब ड्राइवर्स का दावा है कि इससे उनकी कमाई भी पर भी असर पड़ा है

UBER राइड से मिस हुई फ्लाइट, तो ऐसे मिलेगा कंपनी से 7,500 रुपये का क्लेम
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 13 March 2025 3:20 PM IST

हर आम शहरों की तरह मुंबई की ट्रैफिक में जूझना आम बात है. हां, छोटे शहरों में शायद यात्रियों को इतनी दिक्कत न हो बड़े क्षेत्रफल के शहरों में ट्रैफिक में फंसना किसी सिर दर्द से कम नहीं है. कई बार इस ट्रैफिक में वह लोग शामिल होते हैं यो ऑनलाइन उबर कैब का उपयोग कर एयरपोर्ट पहुंचने की कोशिश करती हैं, लेकिन घंटों लंबे जाम में फंसे होने के कारण उनकी फ्लाइट मिस्ड हो जाती है. लेकिन अब उबर ने इसकी एक तरकीब निकाली है जिसमें देरी के कारण अपनी फ्लाइट छूट जाने वाले यात्रियों की मदद के लिए 'मिस्ड फ्लाइट कनेक्शन कवर' नाम का एक खास बीमा योजना शुरू की है.

इस योजना के तहत अगर उबर से एयरपोर्ट तक जाने में बहुत ज़्यादा समय लग जाता है और फ्लाइट छूट जाती है तो 7,500 रुपये तक का मुआवज़ा दिया जाएगा. यह डोमेस्टिक और इंटरनेशनल दोनों उड़ानों पर लागू होता है. रिलायंस जनरल इंश्योरेंस के साथ पार्टनरशिप में शुरू किया गया यह नया बीमा कवर फरवरी में शुरू हुआ था. पर राइड मात्र 3 रुपये अलावा देकर यात्री यह कवरेज का फायदा उठा सकते हैं, जिसमें एक्सीडेंट सिचुएशन में मेडिकल कोस्ट भी शामिल है.

नगर निगम ने रोका कंस्ट्रक्शन का काम

बता दें कि मुंबई की सड़कों की हालत इस कदर खराब हो चुकी है कि आधे से ज्यादा यात्री ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. 701 किलोमीटर से ज़्यादा सड़कें अंडर कंस्ट्रक्शन होने के कारण, यात्री लगातार ट्रैफ़िक में फंसे रहते हैं. स्थिति इतनी ख़राब है कि बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) को समस्या कम करने के लिए नई खुदाई परियोजनाओं को रोकना पड़ा.

पेश करने होंगे सबूत

बीमा केवल तभी लागू होता है जब यात्रा को डेस्टिनेशन के रूप में 'हवाई एयरपोर्ट' के साथ बुक किया गया हो. एस्टिमेटेड अर्रिवाल टाइम (ईटीए) उड़ान से 90 से 120 मिनट पहले होना चाहिए. मुआवजे का दावा करने के लिए, यात्रियों को अपने फ्लाइट टिकट, बुकिंग विवरण और एयरलाइन से नो-ट्रैवल पुष्टि सहित सबूत प्रेजेंट करना होगा.

कैब ड्राइवर्स ने की हड़ताल

मुंबई कैब चालकों का कहना है कि खराब सड़कों में घंटों जाम में फंसने से यात्रियों की फ्लाइट मिस्ड हो जाती है जिसके बाद वह उनपर गुस्सा निकालना शुरू कर देते हैं. महाराष्ट्र राज्य राष्ट्रीय कामगार संघ (MRRKS) के तहत कई कैब ड्राइवर्स का दावा है कि इससे उनकी कमाई भी पर भी असर पड़ा है जिसकी वजह से सभी कैब ड्राइवर्स ने मिलकर बीते मंगलवार को उबर और दूसरी कैब ड्राइवर्स ने हड़ताल की थी. उन्होंने शाम 5 बजे से रात 9 बजे तक कैब सर्विस नहीं दी. उनका कहना है कि कैब कंपनियां पहले ही उनसे 20 से 30% तक कमीशन लेती है, ऊपर से खराब सडकों के चलते उनकी गाड़ियां जल्दी ख़राब हो जाती हैं जिससे गाड़ियों की सर्विस और रिपेरिंग का खर्चा बढ़ जाता है. इस बीच कई सोशल मीडिया यूजर्स ने मुंबई की खराब सड़क के लिए BMC को फटकार लगाते हुए कहा, 'हमें बता दो कि कितना पैसा चाहिए जिससे तुम कह सको को कि सड़क बन गई है. बस जनता से पैसे ले लो और हमारी पुरानी मुंबई हमें वापस दे दो.'

अगला लेख