Begin typing your search...

तीसरी संतान बेटी तो 50 हजार, बेटा हुआ तो गाय; TDP सांसद का अजब-गजब एलान

आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के लोकसभा सांसद के. अप्पाला नायडू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक अनोखी पहल की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार में तीसरी संतान के रूप में बेटी जन्म लेती है, तो उसे 50,000 रुपये की सावधि जमा दी जाएगी, जो शादी की उम्र तक 10 लाख रुपये तक बढ़ सकती है. वहीं, यदि तीसरी संतान के रूप में पुत्र जन्म लेता है.

तीसरी संतान बेटी तो 50 हजार, बेटा हुआ तो गाय; TDP सांसद का अजब-गजब एलान
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 March 2025 12:28 AM IST

आंध्र प्रदेश में तेलुगु देशम पार्टी (TDP) के लोकसभा सांसदके. अप्पाला नायडू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र में एक अनोखी पहल की घोषणा की है. उन्होंने कहा कि यदि किसी परिवार में तीसरी संतान के रूप में बेटी जन्म लेती है, तो उसे 50,000 रुपये की सावधि जमा दी जाएगी, जो शादी की उम्र तक 10 लाख रुपये तक बढ़ सकती है. वहीं, यदि तीसरी संतान के रूप में पुत्र जन्म लेता है, तो परिवार को एक गाय और एक बछड़ा दिया जाएगा. उनकी इस घोषणा को लेकर समाज में मिली-जुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं.

टीडीपी सांसद के. अप्पाला नायडू ने कहा कि वह मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू द्वारा जनसंख्या वृद्धि को प्रोत्साहित करने के आह्वान से प्रेरित हैं. उन्होंने अपने निर्वाचन क्षेत्र की हर महिला को इस योजना का लाभ देने का वादा किया है. नायडू ने यह भी बताया कि उनके जीवन और राजनीतिक सफर में कई महिलाओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जिनमें उनकी मां, पत्नी, बहनें और बेटी शामिल हैं.

टीडीपी सांसद के बयान की चर्चा तेज

टीडीपी सांसद की इस घोषणा ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं. टीडीपी नेता और समर्थक इसे ‘क्रांतिकारी पहल’ बता रहे हैं, जबकि कुछ लोग इसे ‘पक्षपाती नीति’ करार दे रहे हैं. सवाल उठ रहे हैं कि यह प्रोत्साहन केवल तीसरी संतान के लिए ही क्यों रखा गया? साथ ही, बेटे के जन्म पर गाय देने की घोषणा को लेकर भी बहस छिड़ गई है कि क्या यह कदम लैंगिक असमानता को और नहीं बढ़ाएगा?

क्या बोले चंद्रबाबू नायडू

चंद्रबाबू नायडू ने कहा, 'पहले मैं परिवार नियोजन का समर्थन करता था, लेकिन अब अपने विचार बदलकर जनसंख्या वृद्धि को प्रोत्साहित कर रहा हूं. भारत को जनसांख्यिकीय लाभांश से सबसे अधिक फायदा हो सकता है. यदि हम इसका सही प्रबंधन करें, तो भारत और भारतीयों का भविष्य उज्ज्वल होगा. वैश्विक समुदाय भी सेवाओं के लिए हम पर निर्भर है.'

शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर, नायडू ने आंध्र प्रदेश के प्रकाशम जिले के मरकापुर में एक कार्यक्रम के दौरान घोषणा की कि सभी महिला कर्मचारियों को मातृत्व अवकाश दिया जाएगा, चाहे उनके बच्चों की संख्या कितनी भी हो.

उन्होंने 'एक्स' पर लिखा, "पहले मातृत्व अवकाश केवल दो बच्चों तक सीमित था. अब इसे सभी बच्चों के लिए लागू किया जाएगा. इस पहल का उद्देश्य परिवार वृद्धि को बढ़ावा देना, जनसंख्या संतुलन सुनिश्चित करना और महिलाओं को उनके पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन में संतुलन बनाने में सहायता करना है. हम महिलाओं के सशक्तिकरण और आंध्र प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं.'

क्रिकेट न्‍यूज
अगला लेख