Begin typing your search...

'नहीं पहनूंगा चप्पल', कौन हैं खुद पर कोड़े बरसाने वाले साउथ के 'सिघंम' अन्नामलाई?

Who is K Annamalai: तमिलनाडु में भाजपा के नेता के. अन्नामलाई एक बार फिर से चर्चा में हैं. पूर्व पुलिस अधिकारी के. अन्नामलाई भाजपा के मौजूदा तमिलनाडु प्रदेश अध्यक्ष हैं. चेन्नई की अन्ना यूनिवर्सिटी में छात्रा के साथ दुष्कर्म की वारदात के बाद अन्नामलाई भड़के हुए हैं. आइए इस खबर में जानते हैं विस्तार से.

नहीं पहनूंगा चप्पल, कौन हैं खुद पर कोड़े बरसाने वाले साउथ  के सिघंम अन्नामलाई?
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 27 Dec 2024 12:56 PM IST

K Annamalai: तमिलनाडु में भाजपा के नेता के. अन्नामलाई एक बार फिर से चर्चा में हैं. चेन्नई स्थित अन्ना विश्वविद्यालय के कैंपस में एक छात्रा के साथ हुए कथित यौन उत्पीड़न के मामले ने पूरे तमिलनाडु में गुस्से की लहर पैदा कर दी है. इसी मामले पर भाजपा नेता अन्नामलाई ने ऐसा बयान दिया, जिसके बाद से वह सुर्खियों में आ गए हैं. उन्‍होंने कसम खाई है कि जब तक तमिलनाडु का मुख्यमंत्री नहीं बदलेंगे, तब तक वह जूते-चप्पल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर ही रहेंगे.

इसके अलावा, उन्होंने न्याय की मांग करते हुए अपने घर के बाहर खुद को कोड़े मारने जैसा कठोर कदम उठाया, ताकि इस मुद्दे पर जनता और सरकार का ध्यान आकर्षित हो सके. आइए इस खबर में जानते हैं के अन्नामलाई के बारे में.

उन्होंने इससे पहले घोषणा की थी कि 'वह 48 दिनों के उपवास पर रहेंगे और तब तक नंगे पैर चलेंगे जब तक राज्य सरकार अपने कर्तव्यों का पालन नहीं करती और पीड़िता को न्याय नहीं मिलता. इस घटना के बाद तमिलनाडु में राजनीतिक माहौल गरमाया हुआ है, और यह मुद्दा हर ओर चर्चा का विषय बना हुआ है.'

ये भी पढ़ें :'जब तक CM न हटा दूं, तब तक जूते चप्पल...', ऐसा क्यों बोले भाजपा नेता अन्नामलाई?

के. अन्नामलाई ने शुक्रवार को अपने घर के बाहर 6 कोड़े मारे. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. अन्नामलाई ने यह कदम अन्ना विश्वविद्यालय की एक छात्रा के यौन उत्पीड़न के मामले में लोगों का ध्यान आकर्षित करने के लिए उठाया. इससे पहले गुरुवार को उन्होंने घोषणा की थी कि जब तक द्रविड़ मुनेत्र कषगम (DMK) सरकार नहीं गिरती, तब तक वह सैंडल नहीं पहनेंगे और नंगे पैर चलेंगे.

के. अन्नामलाई के बारे में

के. अन्नामलाई का जन्म 1984 में तमिलनाडु के करूर जिले के थोटामपट्टी गांव में हुआ था. उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा के बाद कोयंबटूर से इंजीनियरिंग की डिग्री प्राप्त की. इसके बाद, उन्होंने आईआईएम लखनऊ से एमबीए किया. अन्नामलाई ने IPS अधिकारी के रूप में अपनी नौकरी की शुरुआत की और जून 2019 तक सेवा की. जब उन्होंने आईपीएस की नौकरी छोड़ी, तब वह बेंगलुरु साउथ के डिप्टी पुलिस कमिश्नर के पद पर थे. अपनी सख्त मिजाज और ईमानदार छवि के चलते तमिलनाडु में उनकी पहचान 'सिंघम' जैसी रही.

भाजपा में के. अन्नामलाई का सफर

आईपीएस से इस्तीफा देने के बाद, अन्नामलाई ने राजनीति में कदम रखा और अगस्त 2020 में भाजपा में शामिल हुए. पार्टी में शामिल होने के लगभग एक साल बाद, जुलाई 2021 में, उन्हें तमिलनाडु भाजपा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया. अन्नामलाई वेल्लाला गौंडर जाति से आते हैं, जो तमिलनाडु की राजनीति में एक महत्वपूर्ण जाति मानी जाती है. भाजपा ने अन्नामलाई को प्रदेश अध्यक्ष बनाकर इस जातिगत वोटबैंक पर फोकस किया. यह भी ध्यान देने योग्य है कि अन्नामलाई उसी जाति से आते हैं, जिससे ए. पलानीस्वामी का संबंध है. भाजपा अन्नामलाई के माध्यम से पलानीस्वामी के परंपरागत वोटबैंक में सेंध लगाने की रणनीति पर काम कर रही है.

समझें पूरा मामला

चेन्नई में इन दिनों अन्ना यूनिवर्सिटी में हुई घटना सुर्खियों में बनी हुई है. तमिलनाडु की राजनीति गरमाने लगी है. यहां एक इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न किया गया. मामला तब सामने आया, जब छात्रा ने इसकी पुलिस से खुद शिकायत की थी. शुरू में पुलिस ने केस को हल्के में लिया और कोई कार्रवाई नहीं की. सोशल मीडिया पर केस उछला तब पुलिस हरकत में आई. मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया. 37 वर्षीय आरोपी यूनिवर्सिटी परिसर के पास में बिरयानी बेचता है. घटना 23 दिसंबर की है.

India News
अगला लेख