Begin typing your search...

तमिलनाडु में क्यों मचा है बवाल, जिस पर राष्ट्रीय महिला आयोग को खुद लेना पड़ा संज्ञान?

Tamil Nadu News In Hindi: तमिलनाडु में अन्ना यूनिवर्सिटी में एक ऐसी घटना हो गई है, जिससे पूरे देश में आक्रोश फैल गया है. इस मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने खुद संज्ञान लिया है. आयोग ने पुलिस की कार्यशैली पर भी सवाल उठाया है. आखिर तमिलनाडु में क्यों बवाल मचा है, आइए इस बारे में आपको विस्तार से बताते हैं...

तमिलनाडु में क्यों मचा है बवाल, जिस पर राष्ट्रीय महिला आयोग को खुद लेना पड़ा संज्ञान?
X

Tamil Nadu News In Hindi: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई में 19 साल की छात्रा के साथ यौन उत्पीड़न का मामला सामने आया है. इस घटना का राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग ने छात्रा के साथ हुई घटना की निंदा की और उसकी न्याय के लड़ाई में मिलकर साथ देने का भरोसा दिया.

महिला आयोग ने कहा कि अन्ना यूनिवर्सिटी में 19 साल की छात्रा के साथ हुए यौन उत्पीड़न का NCW ने स्वत: संज्ञान लिया है. आयोग इस जघन्य कृत्य की कड़े शब्दों में निंदा करता है. वह न्याय के लिए पीड़िता की लड़ाई में उसके साथ खड़ी है.


NCW ने कानून और व्यवस्था पर उठाए सवाल

NCW ने कानून और व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए कहा कि आरोपी एक आदतन अपराधी है. तमिलनाडु पुलिस पिछले मामलों में कार्रवाई करने में नाकाम रही है. इस लापरवाही ने उसे ऐसे अपराध करने के लिए प्रोत्साहित किया है, जिससे राज्य में कानून और व्यवस्था की स्थिति के ढहने के बारे में गंभीर चिंताएं पैदा हुई हैं.


NCW की अध्यक्ष विजया राहतकर ने तमिलनाडु के पुलिस महानिदेशक (DGP) को पीड़िता की निःशुल्क चिकित्सा देखभाल और सुरक्षा के लिए निर्देश जारी किए हैं. उन्होंने आरोपियों के खिलाफ सख्त दंडात्मक उपायों के लिए FIR में भारतीय न्याय संहिता (BNS), 2023 की धारा 71 को जोड़ने की भी सिफारिश की. इसके अलावा, NCW ने उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की, जिन्होंने पीड़िता की पहचान सार्वजनिक रूप से उजागर की, जो सुप्रीम कोर्ट के दिशा-निर्देशों और BNS, 2023 की धारा 72 का सीधा उल्लंघन है.

क्या है पूरा मामला?

23 दिसंबर को राजभवन और आईआईटी मद्रास के पास स्थित अन्ना विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष की इंजीनियरिंग की छात्रा के साथ 37 साल के ज्ञानसेकरन ने दुष्कर्म किया, जिसका आपराधिक इतिहास रहा है. उसके खिलाफ चोरी और डकैती के करीब 15 केस दर्ज हैं. घटना रात 8 बजे के आसपास तब हुई, जब पीड़िता अपने प्रेमी के साथ परिसर के एक सुनसान हिस्से में बातचीत कर रही थी. ज्ञानसेकरन ने जोड़े के अंतरंग क्षणों को फिल्माया, उन्हें धमकाया, प्रेमी को छोड़ने के लिए मजबूर किया और छात्रा के साथ मारपीट की.



सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ा

पीड़िता ने अपनी परीक्षा के अगले दिन पुलिस थाने पर जाकर शिकायत दर्ज की, जिस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने परिसर के सीसीटीवी फुटेज की समीक्षा करके ज्ञानसेकरन की पहचान की और उसे गिरफ्तार कर लिया. उसे पहले 2011 में अन्ना विश्वविद्यालय में इसी तरह के अपराध के लिए गिरफ्तार किया गया था. इस घटना के बाद राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री गोवी चेझियान ने भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए त्वरित उपाय करने का आश्वासन दिया. उन्होंने आलोचकों को मौजूदा स्थिति का राजनीतिकरण करने से भी आगाह किया और AIADMK सरकार के दौरान पोलाची यौन उत्पीड़न मामलों का हवाला दिया.

India News
अगला लेख