लग्जरी कारें भी नहीं रहीं सेफ, मुंबई में 9 करोड़ की Lamborghini में आग की घटना ने उठाए बड़े सवाल
Lamborghini Revuelto Caught Fire: अब महंगी लग्जरी कारें भी क्या सुरक्षित नहीं रह गई हैं? यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि करीब 9 करोड़ रुपये में आने वाली लेम्बोर्गिनी कार में आग लगने का वीडियो सामने आया है. यह घटना 25 दिसंबर की है. वीडियो के सामने आने के बाद लोग कह रहे हैं कि कार कोई भी हो, कितनी भी महंगी हो, किसी इंसान के लिए सेफ नहीं है.

Lamborghini Revuelto Caught Fire: मुंबई के कोस्टल रोड पर ड्राइविंग करते समय एक लेम्बोर्गिनी में आग लग गई. इसकी सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और 45 मिनट में आग पर काबू पाया. इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. हालांकि, इस घटना से लोगों के मन में महंगी कारों की सुरक्षा को लेकर चिंता पैदा हो गई है.
रेमंड के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक गौतम सिंघानिया ने X पर एक वीडियो शेयर किया है. इसमें कार में आग लगी हुई दिखाई दे रही है. सिंघानिया ने महंगा लग्जरी कारों की सुरक्षा मानकों पर सवाल उठाते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं गुणवत्ता और विश्वसनीयता की उम्मीदों पर पानी फेरती हैं.
वीडियो में दिख रही कार को लेम्बोर्गिनी रेवुल्टो बताया जा रहा है. यह अपने ए़डवांस्ड सेफ्टी फीचर्स के लिए जानी जाती है. इसके अलावा, कार में छह एयरबैग, सीट बेल्ट वार्निंग, चाइल्ड लॉक, स्पीड-सेंसिंग डोर लॉक और लेन डिपार्चर वार्निंग जैसे कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं.
लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो की कीमत कितनी है?
लेम्बोर्गिनी रेवुएल्टो की शुरुआती कीमत 8.89 करोड़ रुपये है. इसमें V12 हाइब्रिड इंजन लगा है. इसके साथ ही, कार में 6.5-लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड V12 है, जो 9,250 आरपीएम पर 825 बीएचपी और 6,750 आरपीएम पर 725 एनएम टॉर्क देता है. वहीं, हाइब्रिड सिस्टम, जिसमें तीन इलेक्ट्रिक मोटर शामिल हैं, कुल 1,001 बीएचपी का आउटपुट देता है. कार में पावरट्रेन को 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.
लोगों ने सुरक्षा को लेकर उठाए सवाल
लेम्बोर्गिनी कार में आग लगने की घटना ने महंगी कारों में सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर #LamborghiniDisaster ट्रेंड कर रहा है. एक यूजर ने लिखा- विलासिता की कीमत चुकानी पड़ती है, लेकिन क्या सुरक्षा भी उनमें से एक होनी चाहिए? फिर एक और लेम्बोर्गिनी में आग लग गई. यहां क्या हो रहा है?
दूसरे यूजर ने कहा- सड़क पर एक और लेम्बोर्गिनी में आग लग गई. ऐसी लग्जरी कार, जो बीच ड्राइव में आग पकड़ ले, वह आलीशान नहीं है. लेम्बोर्गिनी को इन घटनाओं के लिए जवाबदेही लेनी चाहिए. तीसरे यूजर ने कहा- कार कोई भी हो, कितनी महंगी हो, किसी इंसान के लिए सेफ नहीं है. Lamborghini कार को ही देखलो. इतना खर्चा करने के बाद भी आप सेफ नहीं हो.
सबसे सुरक्षित कार पर गिरा कंटेनर
इससे पहले, बेंगलुरू में दुनिया की सबसे सुरक्षित कार मानी जाने वाली वोल्वो पर एक कंटेनर गिरने से 6 लोगों की मौत हो गई. यह हादसा नेशनल हाईवे 48 पर हुआ था.इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है.