Begin typing your search...

Help Help चिल्लाती रही किसी ने सुना नहीं, कार में बैठे नग्न व्यक्ति ने पीछा किया- Video में महिला ने किया ये दावा

बेंगलुरु में महिला सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ गई है. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक महिला दावा कर रही है कि ऑफिस से घर लौटते वक्त एक नग्न व्यक्ति कार में बैठकर उसका पीछा कर रहा था. महिला वीडियो में घबराई हुई नजर आती है और मदद के लिए चिल्लाती सुनाई देती है, लेकिन उसका कहना है कि सार्वजनिक सड़क पर होने के बावजूद कोई मदद के लिए आगे नहीं आया. यह घटना शहर में महिलाओं की सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े करती है.

Help Help चिल्लाती रही किसी ने सुना नहीं, कार में बैठे नग्न व्यक्ति ने पीछा किया- Video में महिला ने किया ये दावा
X
( Image Source:  @prajwaldza- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 24 Jan 2026 1:50 PM IST

Bengaluru Nude Man Chasing Woman Viral Video Truth: बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं. शहर की एक वर्किंग महिला द्वारा शेयर किए गए सेल्फ-रिकॉर्डेड वीडियो ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है. महिला का आरोप है कि ड्यूटी से घर लौटते वक्त उसे एक नग्न व्यक्ति ने न सिर्फ परेशान किया, बल्कि कार से पीछा भी किया.

वीडियो में महिला की घबराई हुई आवाज, तेज सांसें और मदद की गुहार साफ सुनी जा सकती है. यह घटना कथित तौर पर एक पब्लिक रोड पर हुई, जहां लोगों की मौजूदगी के बावजूद महिला को कोई मदद नहीं मिली. इस मामले ने बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा व्यवस्था पर एक बार फिर बहस छेड़ दी है.

नग्न व्यक्ति ने महिला का क्यों किया पीछा?

महिला के मुताबिक, वह फुटपाथ से पैदल घर की ओर जा रही थी. इसी दौरान एक नग्न व्यक्ति कार चलाते हुए उसके पीछे-पीछे आने लगा. महिला का दावा है कि आरोपी लगातार उसे आवाज देकर बुला रहा था और कार उसकी तरफ बढ़ा रहा था.

वीडियो में दिखा डर और बेबसी का मंजर

सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में महिला तेजी से चलते हुए खुद को रिकॉर्ड करती नजर आती है. वह बुरी तरह घबराई हुई दिखती है और बार-बार मदद के लिए चिल्लाती है. वीडियो में महिला की आवाज साफ सुनी जा सकती है, जिसमें वह कहती है कि वो गाड़ी के अंदर है और मुझे बुला रहा था इसलिए मैं आपको हेल्प, हेल्प बोल रही हूं, कोई सुन नहीं रहा था. यह बयान घटना की गंभीरता और महिला की मानसिक स्थिति को साफ दर्शाता है.

पब्लिक रोड पर हुई घटना, फिर भी नहीं मिली मदद

महिला का आरोप है कि यह घटना खुले सार्वजनिक रास्ते पर हुई, इसके बावजूद कोई भी राहगीर या स्थानीय व्यक्ति उसकी मदद के लिए आगे नहीं आया. इस बात ने लोगों को और ज्यादा आक्रोशित कर दिया है. सोशल मीडिया पर किए गए पोस्ट के अनुसार, अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि महिला ने इस मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है या नहीं. हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद लोग आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.

महिलाओं की सुरक्षा पर फिर उठे सवाल

इस घटना के सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने बेंगलुरु में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. लोग कड़े कानून, त्वरित कार्रवाई और बेहतर सुरक्षा इंतजामों की मांग कर रहे हैं ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके.

crime
अगला लेख