Begin typing your search...

'मुझे अपनी पत्नी को घूरना पसंद है', सुब्रह्मण्यम के 90 घंटे काम वाले बयान पर आनंद महिंद्रा का पलटवार

राष्ट्रीय राजधानी में विकसित भारत युवा नेता संवाद 2025 को संबोधित करते हुए आनंद महिंद्रा ने कहा कि चल रही बहस गलत है, क्योंकि इसमें काम के घंटों की पर जोर दिया जा रहा है. बजाय इसके कि काम की क्वालिटी पर बात हो.

मुझे अपनी पत्नी को घूरना पसंद है, सुब्रह्मण्यम के 90 घंटे काम वाले बयान पर आनंद महिंद्रा का पलटवार
X
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 12 Jan 2025 9:19 AM IST

हाल ही में L&T के चेयरमैन सुब्रह्मण्यम ने हफ्ते में 90 घंटे काम करने का बयान दिया था. जहां उन्होंने कहा था कि आप घर पर बैठकर क्या करते हैं? आप अपनी पत्नी को कितनी देर तक घूर सकते हैं? पत्नियां अपने पतियों को कितनी देर तक घूर सकती हैं? ऑफिस जाए और काम करना शुरू कर कर दें.

अब इस मामले में आनंद महिंद्रा ने एंट्री ली है, जहां उन्होंने कहा कि उन्हें अपनी पत्नी को घूरना बहुत पसंद है. राष्ट्रीय राजधानी में विकसित भारत यंग लीडर डायलॉग 2025 समिट में आनंद महिंद्रा ने कहा कि चल रही बहस गलत है, क्योंकि इसमें काम के घंटों पर जोर दिया जा रहा है.

आनंद महिंद्रा ने कहा कि यह काम के आउटपुट पर निर्भर करता है. अगर 10 घंटे भी काम करते हैं, तो आप क्या आउटपुट दे रहे हैं? आप 10 घंटे में दुनिया बदल सकते हैं. कई देशों में 4 दिन काम किया जाता है. आनंद महिंद्रा ने कहा कि उनका हमेशा से मानना ​​रहा है कि किसी भी कंपनी में ऐसे लीडर और लोग होने चाहिए जो समझदारी से निर्णय लें और चुनाव करें.

आर्ट्स पढ़ें

आनंद महिंद्रा से पूछा गया कि कैसे दिमाग सही ऑप्शन और निर्णय लेता है. इस पर उन्होंने कहा कि जो दिमाग समग्र सोच से जुड़ा होता है और दुनिया भर से इनपुट के लिए खुला होता है. इसलिए मैं उदार कलाओं के पक्ष में हूं. मुझे लगता है कि भले ही आप इंजीनियर हों, भले ही आप एमबीए हों. आपको आर्ट्स पढ़नी चाहिए. आपको कल्चर की स्टडी करनी चाहिए.

फैमिली-दोस्त है जरूरी

अगर आप ऐसा नहीं करते हैं. अगर आप घर पर समय नहीं बिता रहे हैं. अगर आप दोस्तों के साथ समय नहीं बिता रहे हैं अगर आप पढ़ नहीं रहे हैं, अगर आप ऐसा नहीं कर रहे हैं, अगर आपके पास सोचने का समय नहीं है, तो आप निर्णय लेने में सही इनपुट कैसे लाएंगे?

'मुझे मेरी पत्नी को घूरना पसंद है'

आनंद महिंद्रा एक एक्टिव सोशल मीडिया यूजर हैं. इस इवेंट में उनसे पूछा गया कि वे एक्स पर कितना समय बिताते हैं. जहां उन्होंने कहा कि मुझसे अक्सर पूछा जाता है कि मुझे सोशल मीडिया पर कितना समय बिताना पड़ता है. मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैं एक्स या सोशल मीडिया पर इसलिए नहीं हूं, क्योंकि मैं अकेला हूं. मेरी पत्नी बहुत अच्छी है. मुझे उसे घूरना बहुत पसंद है. इसलिए मैं यहां दोस्त बनाने के लिए नहीं हूं. मैं यहां इसलिए हूं क्योंकि सोशल मीडिया एक बेहतरीन बिजनेस टूल है.

अगला लेख