Begin typing your search...

'आलोचना से मैं घबराता नहीं हूं, यह डेमोक्रेसी की आत्मा है...'; फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में PM मोदी ने और क्या कहा?

पीएम मोदी ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ खास बातचीत की. यह बातचीत करीब 3 घंटे तक चली. इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा कि वे आलोचना से नहीं घबराते. आलोचना ही डेमोक्रेसी की आत्मा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के साथ मैं संबंध सुधारना चाहता था. इसीलिए मैंने वहां के प्रधानमंत्री को अपने शपथ ग्रहण समारोह में आमंत्रित किया था. प्रधानमंत्री ने इस दौरान उपवास को लेकर भी अपनी बात रखी.

आलोचना से मैं घबराता नहीं हूं, यह डेमोक्रेसी की आत्मा है...; फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में PM मोदी ने और क्या कहा?
X

PM Modi Podcast With Lex Fridman: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकन पॉडकास्टर लेक्स फ्रिडमैन के साथ खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने उपवास, रूस-यूक्रेन संघर्ष और आलोचना को लेकर कई सवालों के जवाब दिए. उन्होंने कहा कि आलोचना डेमोक्रेसी की आत्मा है. पीएम मोदी का यह दूसरा पॉडकास्ट है. इससे पहले, उन्होंने निखिल कामथ के पॉडकास्ट में हिस्सा लिया था.

पीएम मोदी ने फ्रिडमैन के साथ पॉडकास्ट में कहा कि जब भी हम शांति के लिए बात करते हैं तो विश्व हमें सुनता है, क्यों कि यह बुद्ध और महात्मा गांधी की भूमि है. हम समन्वय के पक्ष में हैं. हम संघर्ष नहीं चाहते. अगर उसमें कोई भूमिका हम अदा करते हैं तो हम करने की कोशिश करते हैं.

पीएम मोदी ने कहा कि मैंने अपने शपथ ग्रहण समारोह में पाकिस्तान को इनवाइट किया था, लेकिन हर बार सकारात्मक प्रयास का नतीजा नकारात्मक मिला. वहां की आवाम भी दुखी होगी, ऐसा मैं मानता हूं.

'आलोचना से मैं घबराता नहीं हूं'

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं आलोचना से नहीं घबराता. मैं इसका स्वागत करता हैं. आलोचना ही डेमोक्रेसी की आत्मा है. जीवन में रात कितनी भी अंधेरी क्यों न हो, वह रात के लिए ही है. सुबह होना तय है.

पीएम मोदी ने उपवास पर क्या कहा?

पीएम मोदी ने उपवास पर कहा कि भारत में जो धार्मिक परंपराएं हैं, दरअसल वह जीवन शैली है. उन्होंने कहा कि उपवास ही सब कुछ नहीं है. भारत में अनुशासन के लिए उपवास रखा जाता है. कुछ लोग उपवास का मतलब खाना छोड़ना समझते हैं. यह एक साइंटिफिक प्रक्रिया है. उपवास के पहले मैं बहुत पानी पीने की कोशिश करता हूं.

प्रधानमंत्री ने कहा, जब मैं उपवास करता हूं तो उपवास मेरे लिए एक अनुशासन होता है. मैं उपवास के समय कितनी भी बाहर की गतिविधियां करता हूं, लेकिन मैं अंतर्मन में खोया रहता हूं. उस समय मुझे एक अद्भुत अनुभव होता है.

India NewsPoliticsनरेंद्र मोदी
अगला लेख