Begin typing your search...

हैदराबाद की न्यूज एंकर की संदिग्ध मौत! पंखे से लटकी मिली लाश , पिता का सनसनीखेज दावा

तेलुगु फेमस न्यूज एंकर ने अपने घर पर सुसाइड किया है. पुलिस को महिला की बॉडी पंखे से लटकी हुई मिली, जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा है. इस मामले में एंकर के पिता ने इस आत्महत्या के लिए एक शख्स को जिम्मेदार ठहराया है.

हैदराबाद की न्यूज एंकर की संदिग्ध मौत! पंखे से लटकी मिली लाश , पिता का सनसनीखेज दावा
X
( Image Source:  Instagram- swetcha_votarkar )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 28 Jun 2025 7:59 PM IST

हैदराबाद के जवाहरनगर इलाके में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक घटना सामने आई. तेलुगु न्यूज चैनल की 40 साल की जानी-मानी एंकर स्वेच्छा वोटारकर रोज़ की तरह अपनी मां और छोटी बेटी के साथ घर में थीं.

दिन में जब बेटी स्कूल से लौटी, तो उसने देखा कि बेडरूम का दरवाजा अंदर से बंद है. बार-बार आवाज़ देने पर भी कोई जवाब नहीं मिला, तो उसने पड़ोसियों को बुलाया. दरवाजा तोड़ा गया, तो स्वेच्छा का शव पंखे से लटका मिला.

पुलिस जांच और पिता का आरोप

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आत्महत्या का मामला दर्ज किया. स्वेच्छा के पिता ने शिकायत में एक व्यक्ति को उनकी बेटी की मौत के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उनका कहना है कि स्वेच्छा पिछले चार सालों से अपने एक दोस्त के साथ रह रही थीं और रिश्ते में परेशानियां थीं, जिससे वह तनाव में थीं.

मीडिया में शोक

स्वेच्छा वोटारकर तेलुगु मीडिया में सामाजिक मुद्दों पर अपनी बेबाक राय के लिए जानी जाती थीं. उनकी मौत पर बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव ने गहरा दुख जताया और लिखा ' एक प्रखर पत्रकार, लेखिका और समर्पित तेलंगानावासी स्वेत्चा वोटरकर के दुर्भाग्यपूर्ण निधन के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. मेरे पास कहने के लिए शब्द नहीं हैं. उनके परिवार, खासकर उनकी बेटी और उनकी मां के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना और मुझे उम्मीद है कि उन्हें इस भयावह क्षति से निपटने की शक्ति मिलेगी. इसे पढ़ने वाले सभी लोगों के लिए अगर आपको कभी भी लगे कि जीवन कठिन है, तो कृपया किसी पेशेवर से संपर्क करने में संकोच न करें. जीवन जीने के लिए है और हमेशा सहायता उपलब्ध है.'

पुलिस आयुक्त ने क्या कहा?

प्रारंभिक जांच में पुलिस भले ही इसे आत्महत्या का मामला मान रही हो, लेकिन उन्होंने किसी साजिश या बाहरी दबाव की संभावना को पूरी तरह नकारा नहीं है. चिक्कडपल्ली पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस आयुक्त एल. रमेश ने बताया कि फिलहाल मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है. उन्होंने यह भी कहा कि अंतिम निष्कर्ष पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही निकाला जाएगा.

India News
अगला लेख