ना घोड़ा-ना बाइक, ऊंट पर एक्सप्रेसवे की हवा लेने निकला शख्स, नशे में था धुत, देखें वायरल VIDEO
सोचिए आप हैदराबाद के सबसे व्यस्त पीवी नरसिम्हा राव एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चला रहे हैं और अचानक सामने से एक ऊंट पूरी रफ्तार में दौड़ता हुआ आ जाए? और उस पर नशे में धुत एक आदमी बैठा हो, जो लगाम को जैसे-तैसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है. यही नजारा था, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.

सोचिए आप हैदराबाद के सबसे व्यस्त पीवी नरसिम्हा राव एक्सप्रेसवे पर गाड़ी चला रहे हैं और अचानक सामने से एक ऊंट पूरी रफ्तार में दौड़ता हुआ आ जाए? और उस पर नशे में धुत एक आदमी बैठा हो, जो लगाम को जैसे-तैसे पकड़ने की कोशिश कर रहा है. यही नजारा था, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया.
इंस्टाग्राम यूजर इकराम उल्लाह शाह ने इस पूरे सीन को अपने कैमरे में कैद किया, लेकिन उन्होंने सिर्फ वीडियो ही नहीं बनाया, बल्कि असली हीरो की तरह ऊंट और उसके सवार का पीछा भी किया.
ऊंट की रफ्तार और सवार की बेहाल हालत
वीडियो में ऊंट एक्सप्रेसवे पर तेज़ी से भागता दिखता है और ऊपर बैठा इंसान बस किसी तरह गिरने से बच रहा था. लगाम उसके हाथ में कम और किस्मत के भरोसे ज़्यादा थी. यह शख्स नशे में था. इकराम अपनी गाड़ी ऊंट के साथ-साथ चलाते रहे. उस आदमी को रुकने के लिए चिल्लाते रहे और बाकी ड्राइवर्स को भी दूर रहने की चेतावनी देते रहे.
पानी की बोतल बनी लाइफसेवर
जैसे-जैसे ऊंट और उसका सवार एक्सप्रेसवे पर और खतरनाक होते जा रहे थे. इकराम ने अपनी पानी की बोतल से उस आदमी पर पानी फेंका. आख़िरकार उन्होंने ऊंट को काबू किया, एक स्ट्रीट लाइट से बांधा, और सवार को लटकती हालत में नीचे उतारने की कोशिश की.
सोशल मीडिया पर लोगों ने की तारीफ
इस वीडियो के कमेंट्स में लोग इकराम और उनके दोस्त को रियल हीरो और आज के असली मसीहा कह रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा ' ऐसी दुनिया में जहां लोग सिर्फ वीडियो बनाते हैं, इन्होंने एक्शन लिया. दूसरे ने कहा 'सलाम है ऐसे इंसानों को जो सड़क पर दूसरों की जान बचाने निकल पड़ते हैं.'