Begin typing your search...

'Porn Video' बनाओ नहीं तो... हावड़ा में मां-बेटे ने 6 महीने तक बंदी बनाकर महिला के साथ की हैवानियत

Howrah News: हावड़ा में एक मुस्लिक युवक और उसकी मां ने महिला को 6 महीने कैद में रखा. आरोपी मां-बेटे ने महिला को पोर्नोग्राफिक वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया. जब उसने मना किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया. इतना ही नहीं पीड़िता ने प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालने की कोशिश की गई. उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

Porn Video बनाओ नहीं तो... हावड़ा में मां-बेटे ने 6 महीने तक बंदी बनाकर महिला के साथ की हैवानियत
X
( Image Source:  canava )

Howrah News: पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले से एक शर्मनाक खबर सामने आई है. यहां एक महिला को करीब 6 महीने तक एक फ्लैट में बंदी बनाकर रखा गया और उसके साथ हैवानियत की गई.

जानकारी के अनुसार, उत्तर 24 परगना जिले एक निवासी के साथ यह दरिंदगी की गई. पीड़िता की मुस्लिम युवक आरियन खान से दोस्ती थी, जिसने उसे नौकरी दिलाने का वादा किया था. जिसका अंजाम कुछ और ही निकला.

क्या है मामला?

महिला पहले से ही एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम कर रही थी, लेकिन अच्छी और ज्यादा सैलरी वाली नौकरी की तलाश में वह हावड़ा चली गई. यहां उसकी मुलाकात आरोपी आरियन खान से हुई. खान ने उसे हावड़ा में ज्यादा पैसे वाली नौकरी देने का वादा किया था. खान और उसकी मां ने उसे नौकरी देने के बजाय अपने फ्लैट में बंद कर लिया.

पोर्न वीडियो शूट करने पर मजबूर

आरोपी मां-बेटे ने महिला को पोर्नोग्राफिक वीडियो शूट करने के लिए मजबूर किया. जब उसने मना किया, तो उसे बेरहमी से पीटा गया. उसे कई दिनों तक खाना नहीं दिया गया, उसके दांत तोड़ दिए गए और हाथ तोड़ दिए गए. इतना ही नहीं पीड़िता ने प्राइवेट पार्ट में लोहे की रॉड डालने की कोशिश की गई. उसके सिर में गंभीर चोटें आई हैं.

कैसे बचाई जान?

आरोपियों ने 6 महीने तक महिला को कैद में रखा. बड़ी मुश्किल ने वह एक दिन वहां से भागने में सफल हुई. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. फिलहाल वह सागर दत्ता मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है.

अस्पताल में ही उसने अपनी आपबीती अधिकारियों को सुनाई. उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपियों के फ्लैट पर छापा मारा, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. पुलिस का कहना है कि वे आरोपियों की तलाश कर रहे हैं और जल्द गिरफ्तारी होगी.

पोर्नोग्राफिक का गंदा खेल

रिपोर्ट्स के मुताबिक, श्वेता खान अपने बेटे आरियन के साथ मिलकर इसारा एंटरटेनमेंट नाम से एक प्रोडक्शन कंपनी चलाती थी. उन्होंने 2021 में एक यूट्यूब चैनल भी शुरू किया था, लेकिन पिछले 4 सालों में उस पर सिर्फ 11 म्यूजिक वीडियो ही अपलोड किए गए हैं.

स्थानीय लोगों का भी कहना है कि मां-बेटा न तो किराया भरते थे और न ही किसी से ज्यादा बातचीत करते थे. साथ ही श्वेता पहले बार डांसर के रूप में भी काम कर चुकी है. अब परिवार और स्थानीय ने लोगों को आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

crimeIndia News
अगला लेख