Begin typing your search...

चुन-चुनकर उड़ाए जा रहे पहलगाम हमले के कातिलों के घर, जानिए इन 5 आतंकियों की पूरी कुंडली

Pahalgam Terror Attack: सुरक्षाबलों ने शोपियां, कुलगाम और पुलवामा में लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादियों और पहलगाम आतंकी हमले में शामिल आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई के लिए एक्शन मोड में है. पहलगाम हमले के गुनहगारों के घर को चुन-चुनकर बमों से उड़ाए जा रहे हैं. साथ ही जम्मू-कश्मीर में उन्हें लेकर तलाशी अभियान तेज कर दी गई है.

चुन-चुनकर उड़ाए जा रहे पहलगाम हमले के कातिलों के घर, जानिए इन 5 आतंकियों की पूरी कुंडली
X
Pahalgam Terror Attack
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 26 April 2025 11:12 AM

Pahalgam Terror Attack: सुरक्षा बलों ने जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा (LET) के टॉप कमांडर समेत 5 आतंकवादियों के घरों को उड़ा दिया है. सुरक्षाबलों की ये ताबड़तोड़ कार्रवाई पहलगाम हमले के बाद की गई है, जिसमें 26 लोग मारे गए थे.

अधिकारियों ने बताया कि ये ताजा कार्रवाई शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों में लश्कर के आतंकवादियों और घातक हमले में शामिल संदिग्धों पर कड़ी कार्रवाई के तहत की गई.

कौन हैं 5 आतंकी?

शाहिद अहमद कुट्टे

शोपियां के चोटीपोरा गांव में लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर शाहिद अहमद कुट्टे का मकान ध्वस्त कर खंडहर में बदल दिया गया. अधिकारियों के मुताबिक, कुट्टे बीते 3 से 4 सालों से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय था. वह लगातार राष्ट्रविरोधी मिशन को अंजाम देने में महत्वपूर्ण भूमिका देखी गई है.

एहसान उल हक

दक्षिण कश्मीर के पुलवामा जिले के मुर्रान इलाके में शुक्रवार रात हुए एक विस्फोट में पहलगाम आतंकी हमले के संदिग्ध एहसान उल हक शेख का दो मंजिला मकान पूरी तरह तबाह हो गया. सूत्रों के मुताबिक, एहसान ने साल 2018 में पाकिस्तान में टेरर ट्रेनिंग ली थी और हाल ही में घाटी में वापस लौट आया था.

जाकिर अहमद गनी

शुक्रवार रात अधिकारियों ने कुलगाम जिले के मुतलहामा गांव में स्थित जाकिर अहमद गनी के घर को ध्वस्त करने की कार्रवाई की. गनी पर पहलगाम आतंकी हमले में संलिप्त होने का संदेह है और माना जाता है कि वह साल 2023 से आतंकी गतिविधियों में सक्रिय है.

आसिफ अहमद शेख और आदिल अहमद थोकर

इन तीन घरों से पहले लश्कर के दो आतंकवादियों - आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घर गुरुवार रात अलग-अलग विस्फोटों में उड़ा दिए गए थे. कश्मीर के त्राल के मोंगाहम में शेख के घर को ध्वस्त कर दिया गया, जबकि दक्षिण कश्मीर के बिजबेहरा के गुर्रे गांव में थोकर के घर को भी ध्वस्त कर दिया गया.

अनंतनाग पुलिस ने पहलगाम हमले में शामिल होने के संदेह में आदिल अहमद थोकर और दो अन्य आतंकवादियों के स्केच जारी किए थे. अधिकारियों ने अन्य संदिग्धों की पहचान पाकिस्तानी नागरिक हाशिम मूसा और अली भाई के रूप में की और उनका पता बताने वालों को 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की.

पहलगाम आतंकी हमला

'मिनी स्विटजरलैंड. के नाम से प्रसिद्ध बैसरन घाटी में मंगलवार को 22 अप्रैल में हुए आतंकवादी हमले में नेपाल के एक नागरिक सहित 26 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई अन्य घायल हो गए. घने जंगलों और पहाड़ियों से घिरी यह घाटी पर्यटकों के बीच एक बेहद लोकप्रिय स्थान मानी जाती है.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही गोलियों की आवाज गूंजी, वहां मौजूद पर्यटकों में अफरातफरी मच गई और सभी जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. लेकिन खुला इलाका होने के कारण छिपने के लिए कोई सुरक्षित जगह नहीं मिला.

हमले के बाद सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल लिया है. सेना, सीआरपीएफ और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीमें हमलावरों की तलाश में बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चला रही हैं.

India News
अगला लेख