Begin typing your search...

हिमाचल की इस सड़क से अब MP-बिहार की सड़कें शर्मा जाएंगी! Video देख कहेंगे- हे भगवान!

हिमाचल प्रदेश से एक चौंकाने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें सड़क के बीचों-बीच बिजली के खंभे लगे हैं. इससे पहले मध्य प्रदेश का 90 डिग्री पुल और बिहार की पेड़ों वाली सड़क चर्चा में थी, लेकिन हिमाचल की ये सड़क अब सोशल मीडिया पर नए विवाद की वजह बन गई है. लोगों ने इसे 'मौत का न्योता' बताया.

हिमाचल की इस सड़क से अब MP-बिहार की सड़कें शर्मा जाएंगी! Video देख कहेंगे- हे भगवान!
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 15 July 2025 1:32 AM IST

सोशल मीडिया पर एक हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें हिमाचल प्रदेश की एक सड़क के बीचोंबीच बिजली के खंभे लगे हुए नजर आ रहे हैं। यह वीडियो सिर्फ सरकारी लापरवाही की मिसाल नहीं है, बल्कि लोगों की जिंदगी से हो रहे खिलवाड़ का जीता-जागता सबूत है.

हैरानी की बात ये है कि ये ट्रेंड अब केवल एक राज्य तक सीमित नहीं रह गया है. इससे पहले मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में 90 डिग्री पर मुड़ा एक अजीबोगरीब पुल बनाकर सोशल मीडिया की सुर्खियों में आया था. वहीं बिहार में ऐसी सड़कें सामने आईं, जिन पर चलना तो दूर, देखना भी जोखिम भरा हो गया। अब हिमाचल की ये "बीच सड़क खंभा योजना" ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी है.

हिमाचल की सड़क या जानलेवा ट्रैक?

वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक नई बनी सड़क के बीचों बीच दर्जनों बिजली के खंभे लगे हैं. न फुटपाथ, न संकेत—बस सड़क और खंभे! अब सोचिए, रात के अंधेरे में कोई वाहन चालक क्या दुर्घटना से बच पाएगा? ये महज इंजीनियरिंग की चूक नहीं, बल्कि आम जनता की जान के साथ किया गया मज़ाक है.

भोपाल का "90 डिग्री" पुल बना ट्रोल का शिकार

कुछ ही दिन पहले भोपाल में बना एक पुल सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुल इतनी तीव्र घुमाव पर बना था कि देखने वाले इसे 90 डिग्री का चमत्कार कहने लगे। लोगों ने इसे "इंजीनियरिंग का महासेना सम्मान" बताते हुए सरकार की खूब खिल्ली उड़ाई थी।

बिहार की सड़कों पर खड़े पेड़, मौत की छांव?

बिहार के कई इलाकों से भी ऐसे वीडियो सामने आए हैं जहां सड़क के बीचोंबीच पेड़ खड़े हैं. सड़क निर्माण के दौरान इन्हें हटाने की जहमत तक नहीं उठाई गई. नतीजा—हर दिन वहां से गुजरने वाले लोगों की जिंदगी खतरे में पड़ जाती है.

जवाबदेह कौन?

इन घटनाओं ने एक बार फिर सरकार की प्लानिंग, लोक निर्माण विभाग की निगरानी और इंजीनियरों की जिम्मेदारी पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सड़क हो या पुल—अगर ये मौत के फंदे बनते जा रहे हैं तो जनता आखिर किस पर भरोसा करे?

Viral Video
अगला लेख