प्रिंसिपल का ये हाल तो... हिमाचल में चेक पर अंग्रेजी में लिखा 'Saven Harendra', वायरल होने पर उठे सवाल
Himachal Pradesh: हिमाचल प्रदेश के सरकारी स्कूल के प्रिंसिपल ने 7616 रुपये चेक अंकों में सही लिखा लेकिन इंग्लिश में गलत लिखने पर बवाल हो रहा है. इस घटना ने शिक्षकों की भर्ती पर भी सवाल उठाए कि क्या बिना जांच के उनके प्रिंसिपल बना दिया जाता है. अब लोग कह रहे हैं, जब प्रिंसिपल का यह हाल है तो स्कूल के बच्चों का क्या होगा.

Himachal Pradesh: आजकल स्कूल में बच्चों को पढ़ाना माता-पिता के लिए एक चुनौती बनती जा रही है. स्कूल टीचर्स पैरेंट्स से मोटी-मोटी फीस वसूल रहे हैं. अब हिमाचल प्रदेश से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल एक स्कूल के प्रिंसिपल ने एक चेक पर जो लिखा वो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. उसमें शब्दों की गलती शिक्षा व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.
यह घटना हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के रोनहाट स्थित स्कूल की है. चेक पर इंग्लिश में लिखे शब्दों की इन गलतियों पर भारी आलोचना भी हो रही हैं. 7616 रुपये चेक अंकों में सही लिखा लेकिन इंग्लिश में 'saven thursday six harendra sixty rupees only' लिखा. अब लोग कह रहे हैं, जब प्रिंसिपल का यह हाल है तो स्कूल के बच्चों का क्या होगा.
क्या है मामला?
सोशल मीडिया पर चेक की फोटो तेजी से वायरल हो रही है. हैरानी की बात यह है कि मामला किसी प्राइवेट स्कूल का नहीं बल्कि सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल का है. इस घटना ने शिक्षकों की भर्ती पर भी सवाल उठाए कि क्या बिना जांच के उनके प्रिंसिपल बना दिया जाता है.
रिपोर्टों में सामने आया कि बैंक ने वह चेक रिजेक्ट कर दिया था और स्कूल को सही शब्दों वाला एक नया चेक जारी करना पड़ा. लेकिन गलत चेक की फोटो वायरल होने से मामला गड़बड़ हो गया. चेक की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, मीम्स बन गई और शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर बहस छिड़ गई.
प्रिंसिपल ने मानी गलती
गलती वाले चेक की फोटो वायरल होने के बाद प्रिंसिपल ने अपनी गलती मान ली है. रोनहाट स्कूल के प्रिंसिपल कुलदीप सिंह नेगी ने स्वीकार किया कि चेक पर इंग्लिश में अमाउंट लिखने की गलतियां मिड-डे मील प्रभारी से हुई थीं. उन्होंने कहा, उस दिन मैंने कई दस्तावेजों पर साइन किए, इसलिए चेक की गलतियां मेरी ध्यान में नहीं आईं.
यूजर्स का रिएक्शन
यह चेक 28 सितंबर को एक्स हैंडल पर शेयर किया गया था, जिसे कई लोग देख चुके हैं. एक यूजर ने कहा कि पेन की ऑटोकरेक्ट प्रणाली में खराबी! दूसरे ने लिखा कि इसे देश और समाज पर बोझ, हिमाचल के स्वामी लोग. तीसरे ने कहा, आरक्षण हटाओ देश बचाओ. लोगों ने तंज कसे कि प्रिंसिपल ने Thursday को Thousand और Harendra को Hundred की जगह पर लिख दिया.