Begin typing your search...

रक्षक ही बन गया भक्षक! शराब पर हुआ विवाद तो पुलिस ने रिजॉर्ट मैनेजर को उतारा मौत के घाट

हिमाचल प्रदेश में दो पुलिस वालों को रिजॉर्ट मैनेजर की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार रिजॉर्ट मैनेजर और पुलिस वालों के बीच बहस हुई. वहीं इस दौरान मैनेजर की ऊंचाई से नीचे गिरने के दौरान मौत हो गई. हालांकि पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए दोनों कांस्टेबल को गिरफ्तार किया है.

रक्षक ही बन गया भक्षक! शराब पर हुआ विवाद तो पुलिस ने रिजॉर्ट मैनेजर को उतारा मौत के घाट
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 2 Jan 2025 3:18 PM IST

हिमाचल प्रदेश के डलहौजी के पास एक रिजोर्ट बानीखेत के मैनेजर की न्यू-ईयर वाले दिन हत्या हो गई. इस हत्या का आरोप हिमाचल प्रदेश के पास ही डलहौजी के पुलिसकर्मियों पर लगा है. आरोप है कि पुलिसर्मियों ने मैनेजर को मौत के घाट उतार डाला. वहीं इस घटना में रिसेप्शनिस्ट गंभीर रूप से घायल हो गया है.

इस घटना को लेकर रिजॉर्ट के मालिक की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. रिजॉर्ट मालिक ने कहा कि नए साल के दौरान जश्न के दौरान मंगलवार को करीब डेढ़ बजे पुलिस वाले रिजॉर्ट में आए. उन्होंने रिजॉर्ट में पहुंचकर शराब और खाने की मांग की. इस पर रिसेप्शनिस्ट ने कहा कि काफी रात होने के कारण कोई स्टाफ नहीं है. इसलिए इस समय सर्विस उपलब्ध नहीं है.

पुलिस वालों ने की रिसेप्शनिस्ट की पिटाई

रिसेप्शनिस्ट के ऐसा कहते ही पुलिस वालों ने सचिन की पिटाई करना शुरू कर दी. हालांकि इसकी सूचना रिजॉर्ट के मैनेजर राजिंदर को दी गई. जिसके बाद राजिंदर पुलिस से बात करने पहुंचे. मैनेजर ने पुलिस कर्मियों को कई बार समझाया. इसी लड़ाई के दौरान मैनेजर काफी ऊंचाई से नीचे गिरा जिसके कारण उसकी मौत हो गई.

लोगों ने निकाला गुस्सा

जानकारी के अनुसार लोगों को इसकी सूचना मिली. जिसके बाद लोग सड़कों पर उतकर पुलिस के खिलाफ गुस्सा निकालना शुरू हुए. बताया गया कि लोगों ने गुस्सा होकर चंबा पठानकोट राष्ट्रीय राजमार्ग को ही बंद कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और लोगों को शांत करा कर मामले की जांच करने लगी. बताया गया कि किसी तरह लोगों को शांत कराया और उसी समय दो कांस्टेबल अनूप और अमित को गिरफ्तार किया. बताया गया कि इन दोनों के खिलाफ मर्डर के चार्ज लगे हैं.

कांस्टेबल के खिलाफ हुई कार्रवाई

आपको बता दें कि दो आरोपी अनूप और अमित के खिलाफ कार्रवाई की गई है. उनकी गिरफ्तारी के बाद SP की प्रतिक्रिया सामने आई. उन्होंने कहा कि हत्या के आरोप में अनूप और अमित के सस्पेंशन का ऑर्डर दे दिया गया है. और उनकी डिपार्टमेंट इनक्वायरी भी खुल गई है.

अगला लेख