Begin typing your search...

बहू पर गंदी नजर, बहनों को बेचना... लखनऊ में 5 मर्डर के आरोपी अरशद की सास का शॉकिंग खुलासा

लखनऊ में हाल ही में एक हादसा हुआ था. जिसमें एक अरशद नाम के व्यक्ति ने अपनी मां और बहनों की हत्या कर दी थी. अब इस मामले पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. इस मामले पर अरशद की पूर्व सास ने वीडियो जारी कर बयान दिया है.

बहू पर गंदी नजर, बहनों को बेचना... लखनऊ में 5 मर्डर के आरोपी अरशद की सास का शॉकिंग खुलासा
X
( Image Source:  Social Media- X )

लखनऊ में हाल ही में हुए मर्डर केस पर एक बड़ा खुलासा हुआ है. मामला नाका थानाक्षेत्र के एक होटल में मां और चार बहनों की हत्या का था. हत्या करने वाले अरशद के परिवार के बारे में एक जबरदस्त खुलासा हुआ है. खुलासा करने अरशद की सास आगे आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अरशद की शादी के 2 महीने बाद ही पत्नी चांदनी अलग हो गई थी, वह घर छोड़कर चली गई थी. अब दोनों लोग अलग हो गए हैं, उनका तलाक हो गया. अरशद की मां और बहनों की हत्या के बाद अब चांदनी की मां सामने आई हैं, उन्होंने बताया कि कैसा था अरशद का परिवार. उनकी बेटी ने दो महीने बाद ही घर छोड़ दिया था.

लखनऊ में अपनी मां और चार बहनों की हत्या करने वाले अरशद के बारे में अब एक नया मोड़ आया है. अरशद की पूर्व पत्नी की मां ने एक वीडियो के माध्यम से अपने गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि अरशद का पिता अपनी बहू (चांदनी) पर गंदी नजर रखता था और यही कारण था कि चांदनी को दो महीने बाद ही ससुराल छोड़ना पड़ा. यह वीडियो अब एक बड़े खुलासे का कारण बन चुका है, जिससे अरशद के परिवार की अंदरूनी सच्चाई सामने आई है.

अरशद की पूर्व सास का आरोप

अरशद की पूर्व सास ने आरोप लगाया है कि अरशद का पिता अपनी बहू को अपने पास बैठने को कहता था, और जब चांदनी अपने पति अरशद के पास सोने जाती थी, तो ससुर उसे घूरता था. चांदनी की शिकायत पर, उसने ससुराल छोड़ने का निर्णय लिया. हालांकि, यह आरोप अरशद और उसके परिवार को लेकर कई सवाल उठाते हैं, खासकर जब अरशद ने अपनी मां और बहनों की हत्या के बाद वीडियो जारी किया था.

अरशद की पत्नी ने क्यों छोड़ा घर?

अरशद की पूर्व सास ने यह भी बताया कि उनकी बेटी चांदनी की शादी कोरोना लॉकडाउन के दौरान हुई थी. लेकिन कुछ ही समय में, चांदनी को अपने ससुराल से भागने के लिए मजबूर होना पड़ा. उन्होंने खुलासा किया कि चांदनी को हमेशा यह डर था कि उसका ससुर उसे गंदी नजरों से देखता था, और यह स्थिति इतनी गंभीर हो गई थी कि चांदनी को घर छोड़ना पड़ा.

अरशद की मां की तारीफ

अरशद की पूर्व सास ने अरशद की मां के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा कि अरशद की मां एक अच्छी महिला थीं, जो हमेशा अपनी बहू की भलाई चाहती थीं. उन्होंने चांदनी से कहा था कि यदि वह घर लौटने में देरी करती तो यह लोग उसे मार डालेंगे. इस बात का असर चांदनी पर हुआ और उसने अपनी मां की सलाह मानकर घर वापस लौटने का निर्णय लिया. बाद में, चांदनी ने अरशद से तलाक ले लिया.

मां और बहनों की हत्या

आगरा का रहने वाला अरशद इस समय मीडिया की सुर्खियों में है, क्योंकि उस पर अपनी मां और चार बहनों की हत्या का आरोप है. उसने लखनऊ के एक बजट होटल में अपनी मां और बहनों की बेरहमी से हत्या की. एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वह अपनी बहनों की नसें काटकर उन्हें तड़पते हुए मारता हुआ दिखाई दे रहा है.

अरशद ने बाद में एक वीडियो जारी किया, जिसमें उसने हत्या की वजह बताते हुए कहा कि उसे डर था कि उसकी बहनों को किसी ने बेच दिया तो वह उनकी मौत के लिए जिम्मेदार होंगे. इसी डर के कारण उसने अपनी मां और बहनों की हत्या कर दी.

मृतकों की पहचान और घटना का विवरण

अरशद ने अपनी मां अस्मा और अपनी चार बहनों को लखनऊ के शरणजीत होटल में ले जाकर हत्या की. उसने इनकी गला घोंटकर और नसें काटकर हत्या की. मृतकों में उसकी मां अस्मा, 18 साल की बहन रहमीन, 16 साल की बहन अक्सा, 19 साल की बहन अल्शिया, और 9 साल की बहन आलिया शामिल हैं. इस घिनौने अपराध ने न केवल उनके परिवार को बल्कि पूरे समाज को झकझोर कर रख दिया है.

अरशद का दावा और परिवार के भीतर की सच्चाई

अरशद ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उसने दावा किया था कि बस्तीवाले उसके और उसके परिवार के खिलाफ साजिश रच रहे थे. उसका आरोप था कि बस्तीवाले उसे और उसके पिता को जेल भेजने की योजना बना रहे थे ताकि उसकी बहनों को बेच लिया जाए. इस डर से उसने अपनी मां और बहनों को मार दिया. हालांकि, अब अरशद की पूर्व सास के खुलासे ने इस पूरे मामले को और पेचीदा बना दिया है.

UP NEWS
अगला लेख