हिमाचल में मानसून बना काल! बारिश और बादल फटने से अब तक 51 लोगों की मौत, तबाही से बेघर हुए लोग | VIDEO
Himachal Cloudburst: मंडी जिले में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. मंगलवार को बादल फटने से 10 लोगों के पानी में बहने से मौत हो गई जबकि 30 लोग लापता हैं. कुछ हिस्सों में लैंडस्लाइड, सड़कों का टूट जाना जैसे घटना भी घटी.

Himachal Cloudburst: हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश और बादल फटने से तबाही आ गई है. प्रदेश के कई इलाकों में जलभराव और कुछ हिस्सों में बाढ़ आने से लोगों का जनजीवन प्रभावित हो गया है. मंगलवार (1 जुलाई) को 11 स्थानों पर बादल फटे, जिससे हालात और बिगड़ गए हैं. मानसून में आई आपदा से अब तक 51 लोगों की जान चली गई और 21 अभी भी लापता हैं.
मंगलवार को बादल फटने से 20 मकानों को नुकसान पहुंचा है और 15 पशुशालाओं भी क्षतिग्रस्त हो गए. वहीं करीब 171 पेयजल योजनाओं को भी हानि हुई है. मौसम विभाग ने अगले कुछ दिनों के लिए भारी बारिश का अलर्ट भी जारी किया है. इस आपदा से निपटने के लिए राहत बचाव अभियान चलाया जा रहा है.
मंडी में सबसे खराब स्थिति
मंडी जिले में पिछले 24 घंटे से मूसलाधार बारिश हो रही है. संधोल में 223.6 मिलीलीटर वर्षा हुई. बारिश से अधिकतम तापमान 2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया. वहीं कांगड़ा में 11 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया. बता दें कि बादल फटने से स्थानीय लोगों के बेघर होने की नौबत आ गई है. सभी नदियां उफान पर बह रही हैं.
15 घटनाएं आई सामने
हिमाचल में बीते दिन लगातार 13 घंटे बारिश हुई, जिसने कोहरा मचा दिया. पूरे राज्य में जलमग्न की स्थिति देखने को मिल रही है. चार जिलों मंडी, किन्नौर, चंबा और हमीरपुर में बादल फटने और फ्लैश फ्लड की से अब तक 15 घटनाएं सामने आई हैं. सबसे ज्यादा नुकसान मंडी में हुआ है. कुछ हिस्सों में लैंडस्लाइड, सड़कों का टूट जाना जैसे घटना भी घटी.
ये भी पढ़ें :दिल्ली‑NCR में तूफानी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी
सड़कें बुरी तरह प्रभावित
हिमाचल प्रदेश में अब तक 406 सड़कें बंद हुई हैं, जिसमें नेशनल हाईवे सहित प्रमुख मार्ग भी शामिल हैं. कई जिलों में किसान, पर्यटक और स्थानीय निवासियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया जा रहा है. बसाल गांव स्थित स्वां नदी पर मछली पकड़ने गए 5 लोग वहीं फंस गए. करीब 3 घंटे की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया. मंडी में 7 जगहों पर बादल फटने से 10 लोगों के पानी में बहने से मौत हो गई जबकि 30 लोग लापता हैं. ग्रामीणों और प्रशासन मिलकर लोगों को बचा रहे हैं. एक ही परिवार के 9 लोगों के लापता होने की भी जानकारी सामने आई है.
हिमाचल प्रदेश का मौसम
मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. बुधवार को कांगड़ा जिले के कुछ इलाकों, सोलह जिला औऱ सिरमौर में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है. वही मंडी, ऊना, बिलासपुर, हमीरपुर और शिमला में भी बारिश की संभावना जताई है.