दिल्ली‑NCR में तूफानी बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी
Delhi-NCR Ka Mausam: दिल्ली‑NCR और आसपास के राज्यों में मौसम विभाग ने तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश का अलर्ट ऑरेंज और येलो कुछ हिस्सों में जारी किया है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.

Delhi-NCR Ka Mausam: देश भर में मानसून दस्तक दे चुका है और बारिश ने लोगों को भीषण गर्मी से राहत दी है. उत्तर भारत के कई राज्यों में गरज के साथ बादल बरस रहे हैं. दिल्ली और आसपास के इलाकों में भी पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. कई राज्यों के लिए बुधवार 2 जुलाई को भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है.
देश के कई हिस्सों में पिछले 24 घंटे के दौरान बारिश हुई, जिससे मौसम खूबसूरत हो गया है. तापमान में गिरावट आई है और उमस भरी गर्मी से राहत मिली. मौसम विभाग ने आज के लिए भी अलर्ट जारी किया है. पहाड़ी राज्यों में तो लगातार बारिश से वैसे ही परेशानी बढ़ गई है.
दिल्ली में बारिश का अलर्ट
आईएमडी ने राजधानी दिल्ली समेत पूरे एनसीआर के लिए तेज हवाओं के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है. 30 जून को भी बारिश काफी अच्छी हुई, लेकिन 1 जुलाई को बारिश ज्यादा न होने की वजह से उमस एक बार फिर बढ़ गई. विभाग ने बुधवार को फिर से झमाझम बारिश की संभावना जताई है.
दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. बीते दिन मुंगेशपुर, मयूर विहार, सफदरजंग और आसपास के इलाकों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली.
IMD ने इन राज्यों को दी चेतावनी
मौसम विभाग ने बंगाल की खाड़ी में साइक्लोनिक सर्कुलेशन को देखते हुए कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. इनमें बिहार, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, झारखंड समेत अन्य राज्य शामिल हैं. वहीं पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, यूपी में अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना जताई है.
अगले 7 दिन सावधान रहें
देश के अलग-अलग हिस्सों में अगले 6 से 7 दिनों में भारी बारिश के आसार हैं. हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में चेतावनी जारी की है. इस दौरान तेज रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, सिक्किम और उत्तराखंड जैसे पहाड़ी राज्यों में तो बारिश से आम लोगों को काफी परेशानी हो रही है. अगले कुछ दिन मौसम ऐसा ही रहने वाला है. इसलिए लोगों को सावधानी बरतने को कहा गया है, जिससे उन्हें परेशानी न हो.