जरा संभल कर निकलें बाहर! IMD ने दिल्ली-NCR के लिए जारी किया बारिश का येलो अलर्ट, पहाड़ी राज्यों में बरसेंगे बादल
Delhi-NCR Weather: दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अभी भी कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Delhi-NCR Weather Update: दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में पिछले कुछ दिनों से मौसम सुहाना बना हुआ है. बारिश और तेज हवाओं से लोगों को गर्मी से राहत मिली है. पहाड़ों से लेकर मैदानी इलाकों तक बारिश का कहर देखने को मिल रहा है. मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है. सोमवार (30 जून) को भी दिन भर हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला जारी रहा.
मौसम विभाग ने मंगलवार 1 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. नोएडा और दिल्ली के कुछ हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है. पहाड़ी क्षेत्रों में बारिश आफत बन गई है, कई नदियों का पानी उफान पर है. रोजाना लैंडस्लाइड और बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं.
दिल्ली में जोरदार बारिश का अलर्ट
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में आज बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. अभी भी कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो रही है. इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं. मानसून के आने के बाद लोगों ने राहत की सांस ली और उमस कम हुई है. दिल्ली में आज अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री रह सकता है. शाम को तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है.
अन्य राज्यों का मौसम
आईएमडी ने उत्तर प्रदेश के दस जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. अगले 24 घंटे में झमाझम बारिश हो सकती है और तेज हवा चलने की चेतावनी जारी की है. हाथरस, कासगंज, एटा, रामपुर, पीलीभीत, बरेली, संभल, शाहजहांपुर, बदायूं और मुरादाबाद के इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.
आज भोपाल में भी हल्की से भारी बारिश होने की चेतावनी जारी की है. राजस्थान में भी मानसून के आने से मौसम बिल्कुल सुहाना हो गया है. पूर्वी राजस्थान में तो लगातार बौछारें पड़ रही हैं. इसके अलावा हरियाणा, पंजाबस बिहार, झारखंड, गुजरात समेत कई राज्यों में बारिश हो रही है.
पहाड़ी राज्यों में आफत की बारिश
हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, जम्मू-कश्मीर समेत कई पहाड़ी राज्यों में बारिश से बाढ़ जैसे हालत बने हुए हैं. इन जगहों पर लैंडस्लाइड, पानी का बहाव तेज होने से आम जनती परेशान हो रही है. बारिश से हुए हादसे में कई लोगों की जान भी चली गई है. मंगलवार को देहरादून, पौड़ी, टिहरी, उत्तरकाशी, नैतीताल और बागेश्वर में भारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.