Begin typing your search...

कौन हैं हेमंग जोशी, जिनकी शिकायत पर राहुल के खिलाफ हुआ मामला दर्ज? पहली बार बने BJP सांसद

गुजरात के सबसे युवा सांसद जोशी का शुक्रवार शाम वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर राज्य भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया.

कौन हैं हेमंग जोशी, जिनकी शिकायत पर राहुल के खिलाफ हुआ मामला दर्ज? पहली बार बने BJP सांसद
X
Hemang Joshi
सचिन सिंह
Edited By: सचिन सिंह

Published on: 23 Dec 2024 10:28 AM

Hemang Joshi: गुजरात के वडोदरा से पहली बार भाजपा सांसद बने 33 वर्षीय हेमंग जोशी का संसद के हंगामेदार शीतकालीन सत्र के बाद शुक्रवार शाम वडोदरा हवाई अड्डे पर पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया. पांच महीने पहले वे राज्य से सबसे युवा सांसद के रूप में लोकसभा में पहुंचे थे. उनकी शिकायत पर ही राहुल के खिलाफ संसद में हाथापाई का मामला दर्ज हुआ था.

हेमंग जोशी वहीं हैं, जिन्होंने संसद परिसर में सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी दल इंडिया के सांसदों के बीच हाथापाई के खिलाफ विपक्षी सदस्यों से सवाल करते और राहुल गांधी से प्रताप सारंगी की हालत देखने के लिए कहते देखे गए. BJP सांसद सारंगी हाथापाई में घायल हो गए थे.

हेमंग जोशी की शिकायत पर मामला दर्ज

कुछ घंटों बाद जोशी ने संसद मार्ग थाने में घटना को लेकर गांधी के खिलाफ औपचारिक शिकायत दर्ज कराई. दिल्ली पुलिस ने गांधी पर भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं के तहत शारीरिक हमले सहित अन्य आरोपों के तहत मामला दर्ज किया. मामला अब क्राइम ब्रांच के पास है और आज राहुल गांधी से पूछताछ की जा सकती है.

हेमंग जोशी ने अपनी शिकायत में दिल्ली पुलिस से राहुल गांधी पर धारा 109 (हत्या का प्रयास), 115 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 117 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन और व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालना), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी) और बीएनएस की 3(5) (सामान्य इरादा) के तहत मामला दर्ज करने का आग्रह किया था. हालांकि, पुलिस ने राहुल गांधी के खिलाफ 'हत्या का प्रयास' का आरोप दर्ज नहीं किया है.

कौन हैं हेमंग जोशी?

वडोदरा नगर निगम के स्कूल बोर्ड के पूर्व उपाध्यक्ष हेमंग जोशी एक फिजियोथेरेपिस्ट हैं. उन्होंने एमएस यूनिवर्सिटी से मानव संसाधन प्रबंधन में मास्टर डिग्री पूरी की है. उन्होंने वडोदरा में एक रक्षा स्टार्ट-अप में मानव संसाधन प्रबंधक के रूप में भी काम किया है.

हेमंग जोशी के आरएसएस नेताओं के साथ घनिष्ठ संबंध हैं. चुनावी मैदान में उतरने से पहले वे पिछले कुछ सालों से भाजपा की युवा शाखा के सक्रिय सदस्य थे. उन्होंने वडोदरा से दो बार की सांसद रंजनबेन भट्ट की जगह ली थी. वडोदरा एक ऐसा निर्वाचन क्षेत्र है, जिसका प्रतिनिधित्व कभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करते थे.

हेमंग जोशी आध्यात्मिक नेता व्रजराजकुमार गोस्वामी की अध्यक्षता वाली संस्था वल्लभ युवा संगठन (VYO) के वडोदरा अध्यक्ष के रूप में भी काम करते हैं. उन्हें इस पद पर तब नियुक्त किया गया था, जब उनके पूर्ववर्ती परेश शाह को हरनी नाव पलटने के मामले में गिरफ्तार किया गया था. इस घटना में 12 छात्रों सहित 14 लोगों की मौत हो गई थी.

अगला लेख