Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी तेज बारिश, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बिगड़ सकता है मौसम; जानें अन्य राज्यों का हाल

उत्तर प्रदेश में भी मौसम का रंग बदल चुका है. 3 अक्टूबर को राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि अचानक मौसम बिगड़ सकता है और बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान का खतरा भी रहेगा.

दिल्ली-एनसीआर में आज भी होगी तेज बारिश, उत्तर प्रदेश के कई जिलों में बिगड़ सकता है मौसम; जानें अन्य राज्यों का हाल
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 3 Oct 2025 7:03 AM

दिल्ली और एनसीआर (नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम, फरीदाबाद और ग्रेटर नोएडा) में 2 अक्टूबर को जोरदार बारिश हुई. इस बारिश ने पूरे इलाके के मौसम को पूरी तरह बदल दिया. जहां दिन में लोग गर्मी और उमस से परेशान थे, वहीं बारिश के बाद ठंडी हवाओं ने मौसम को बेहद सुहावना बना दिया. बारिश का असर तापमान पर भी साफ दिखा. गुरुवार तक जहां अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस था, वहीं बारिश के बाद यह घटकर 33 डिग्री सेल्सियस रह गया. न्यूनतम तापमान भी 27 डिग्री से गिरकर सीधे 22 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया. यानी गर्मी से झुलस रहे लोगों को एकदम से ठंडी राहत मिल गई.

मौसम विभाग ने साफ किया है कि यह तो सिर्फ ट्रेलर था, असली बारिश अभी बाकी है. आज यानी 3 अक्टूबर, शुक्रवार को दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग इलाकों में और भी अच्छी बारिश देखने को मिलेगी. इसके बाद 4 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा, लेकिन बादल छाए रहेंगे और हल्की-फुल्की धूप बीच-बीच में निकलती रहेगी. पिछले 24 घंटे में दिल्ली-एनसीआर में हवाओं की रफ्तार करीब 30 किलोमीटर प्रति घंटा रही, जिससे उमस पूरी तरह खत्म हो गई और मौसम खुलकर खिल उठा.

उत्तर प्रदेश में येलो अलर्ट

उत्तर प्रदेश में भी मौसम का रंग बदल चुका है. 3 अक्टूबर को राज्य के कई जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसका मतलब है कि अचानक मौसम बिगड़ सकता है और बारिश के साथ-साथ आंधी-तूफान का खतरा भी रहेगा. मौसम विभाग ने खास तौर पर जिन जिलों के लिए चेतावनी जारी की है, उनमें अयोध्या, बहराइच, खीरी, आजमगढ़, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, बांदा और मिर्जापुर शामिल हैं. इन जिलों में अगले कुछ दिनों तक बारिश का सिलसिला जारी रह सकता है. वहीं 3 से 7 अक्टूबर के बीच बिहार के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है. कई इलाकों में तो अत्यधिक बारिश भी हो सकती है.

उत्तराखंड और हिमाचल में भी बारिश का अलर्ट

उत्तराखंड में भी 3 अक्टूबर को कई जिलों में मध्यम से तेज बारिश का अनुमान है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, अल्मोड़ा, चंपावत और उधम सिंह नगर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. हिमाचल प्रदेश में भी 4 से 8 अक्टूबर के बीच मौसम में बड़ा बदलाव होने की उम्मीद है. शिमला मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार, इस दौरान कई हिस्सों में भारी बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं चल सकती हैं. खासकर 6 अक्टूबर को सात जिलों—चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, मंडी, शिमला, किन्नौर और लाहौल-स्पीति—के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

मौसम
अगला लेख