Begin typing your search...

'ये शेर का बच्चा है, खुलेआम किया, जनता ने तुम्हें तुम्हारी...'; विधानसभा में उद्धव ठाकरे पर जमकर गरजे शिंदे- VIDEO

शिंदे ने कहा, खुद को कहा कि शेर का बच्चा है. आगे उद्धव ठाकरे पर तीखा वार करते हुए कहा कि हिम्मत दिखाओ. जनता ने तुम्हें तुम्हारी असली जगह दिखा दी है. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब शिवसेना को हिंदुत्व की राह पर चलना था, तब उन्होंने अपनी भूमिका बदल ली और सत्ता के लिए कांग्रेस और एनसीपी के साथ हाथ मिला लिया.

ये शेर का बच्चा है, खुलेआम किया, जनता ने तुम्हें तुम्हारी...; विधानसभा में उद्धव ठाकरे पर जमकर गरजे शिंदे- VIDEO
X
सागर द्विवेदी
Edited By: सागर द्विवेदी

Updated on: 20 March 2025 6:24 PM IST

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने विधानसभा में पूर्व मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे पर तीखा हमला बोला. शिंदे ने कहा, खुद को कहा कि शेर का बच्चा है. आगे उद्धव ठाकरे पर तीखा वार करते हुए कहा कि हिम्मत दिखाओ. जनता ने तुम्हें तुम्हारी असली जगह दिखा दी है. उन्होंने उद्धव ठाकरे पर कटाक्ष करते हुए कहा कि जब शिवसेना को हिंदुत्व की राह पर चलना था, तब उन्होंने अपनी भूमिका बदल ली और सत्ता के लिए कांग्रेस और एनसीपी के साथ हाथ मिला लिया.

शिंदे ने यह भी कहा कि शिवाजी महाराज की विचारधारा का पालन करने का दावा करने वाले उद्धव ठाकरे ने अपने मूल सिद्धांतों को छोड़ दिया. शिंदे ने विधानसभा में जोर देकर कहा, जब मुख्यमंत्री पद की बारी आई, तो तुमने सत्ता का मोह नहीं छोड़ा. जनता ने तुम्हें सही जवाब दे दिया और तुम्हारी राजनीति को असली आईना दिखा दिया.

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शिवसेना की असली विचारधारा हिंदुत्व है और उसे कोई नहीं बदल सकता. उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा कि अब जनता ने फैसला कर लिया है और महाराष्ट्र की राजनीति में असली ताकत कौन है, यह सभी को दिख चुका है.

​नागपुर में हाल ही में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में पुलिस ने अब तक 91 लोगों को गिरफ्तार किया है. मुख्य आरोपी फहीम शमीम खान पर राजद्रोह सहित अन्य गंभीर धाराएं लगाई गई हैं. पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि इस हिंसा के पीछे बांग्लादेशी कनेक्शन हो सकता है. सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जा रही है, और साइबर सेल ने इस संबंध में 10 एफआईआर दर्ज की हैं. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में कर्फ्यू में ढील दी गई है.

अगला लेख