Aaj ki Taaza Khabar: ना-पाक का सूखा गला तो लगा गिड़गिड़ाने, सिंधु जल समझौते पर भारत से लगाई गुहार

Aaj ki Taaza Khabar Live News: स्टेट मिरर हिंदी के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. यहां आपको दिनभर की ब्रेकिंग, बड़ी खबरें और हेडलाइन देखने को मिलेगी. बुधवार 14 मई 2025 को देश, दुनिया, खेल और मनोरंजन जगत में क्या-क्या खास रहा... इसके साथ ही भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे टेंशन के पल-पल का UPDATE जनाने के लिए यहां पढ़ें LIVE NEWS.
Live Updates
- 14 May 2025 5:48 PM
ना-पाक का सूखा गला तो लगा गिड़गिड़ाने, सिंधु जल समझौते पर भारत से लगाई गुहार
फौजी कार्रवाई की गर्मी सहने के बाद अब पाकिस्तान भारत के जल प्रहार से सहम गया है. पा़हलगाम आतंकी हमले के बाद भारत द्वारा सिंधु जल संधि को स्थगित करने के फैसले से घबराकर पाकिस्तान ने अब "नरमी की अपील" की है.
सूत्रों के मुताबिक, पाकिस्तान के जल संसाधन मंत्रालय के सचिव सैयद अली मुर्तज़ा ने भारत के जल शक्ति मंत्रालय के सचिव को पत्र लिखकर भारत से यह फैसला वापस लेने की गुहार लगाई है. मुर्तज़ा ने पत्र में कहा कि पाकिस्तान इस मुद्दे पर बातचीत को तैयार है, बशर्ते भारत इस फैसले पर पुनर्विचार करे.
गौरतलब है कि 22 अप्रैल को पाहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सिंधु जल संधि को "फिलहाल लागू न करने" का फैसला लिया था. यह संधि 1960 में हुई थी, जिसके तहत भारत ने सिंधु प्रणाली की तीन बड़ी नदियों – सिंधु, झेलम और चेनाब – का अधिकांश जल पाकिस्तान को जाने दिया था.
- 14 May 2025 4:41 PM
अब आकाशतीर दुश्मनों के ड्रोन को हवा में ही कर देगा धुआं-धुआं
भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने X पर पोस्ट कर बताया, 'बीईएल को यह घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है कि हमारे इन-हाउस डिजाइन और निर्मित एयर डिफेंस सिस्टम, आकाशतीर ने युद्ध के मैदान में अपनी क्षमता साबित कर दी है. आकाशतीर के साथ एकीकृत ग्राउंड-बेस्ड डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के हवाई दुस्साहस को नरक बना दिया.'
- 14 May 2025 4:25 PM
कर्नल सोफिया कुरैशी पर मंत्री विजय शाह के बयान पर HC सख्त, FIR दर्ज करने के आदेश
मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री विजय शाह के खिलाफ विवाद गहराता जा रहा है. कर्नल सोफिया को लेकर दिए गए विवादित बयान पर मध्य प्रदेश हाईकोर्ट ने कड़ा रुख अपनाते हुए राज्य के डीजीपी को 4 घंटे के भीतर एफआईआर दर्ज करने का निर्देश दिया है.
हाईकोर्ट की जबलपुर पीठ ने इस मामले में स्वतः संज्ञान (suo motu) लेते हुए सख्त टिप्पणी की और कहा कि हर हाल में इस मामले पर एफआईआर दर्ज होनी चाहिए.
इस मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस अतुल श्रीधरन की अगुवाई वाली डिवीजन बेंच ने स्पष्ट किया कि कानून सबके लिए बराबर है, फिर चाहे वह आम नागरिक हो या कोई मंत्री. कोर्ट ने कहा कि ऐसे मामलों में तत्काल कार्रवाई ज़रूरी है और विजय शाह के खिलाफ एफआईआर तुरंत दर्ज की जानी चाहिए.
- 14 May 2025 4:19 PM
इस भूमि ने बहुत कुछ सहा... सीएम उमर अब्दुल्ला ने उरी के गोलाबारी प्रभावित इलाकों का किया दौरा
मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने उरी के गोलाबारी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया, जिसमें सलामाबाद, लगमा, बांदी और गिंगल शामिल हैं.
उन्होंने कहा, 'इस भूमि ने बहुत कुछ सहा है - 2005 के भूकंप की तबाही से लेकर सीमा पार से गोलाबारी के दर्द तक... फिर भी, इसके लोग हर बार अपने दिलों में साहस और अपनी आत्मा में लचीलापन लेकर आगे बढ़ते हैं.'
- 14 May 2025 4:06 PM
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने केंद्र पर बजट न देने का लगाया आरोप
कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'मेरे नेतृत्व में आज दिशा समिति की बैठक हुई. समिति का गठन केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा के लिए किया गया है और मैं उस समिति का अध्यक्ष हूं. केंद्र प्रायोजित 67 योजनाएं हैं और मैंने उनकी समीक्षा की है. इन कार्यक्रमों के लिए केंद्र और राज्य सरकारें दोनों ही खर्च वहन करती हैं. '
उन्होंने आगे कहा, 'दोनों सरकारें धन आवंटित करती हैं और विशिष्ट योजनाओं के आधार पर राशि तय की जाती है...अधिकारियों का कहना है कि चूंकि केंद्र सरकार से धन अंतिम समय पर आता है, इसलिए वे इसे प्रभावी ढंग से खर्च करने में असमर्थ हैं...यदि मार्च में धन प्राप्त होता है, तो यह समाप्त नहीं होगा - इसका उपयोग अगले वर्ष किया जा सकता है.'
सीएम सिद्धारमैया ने कहा, 'मैंने सभी संबंधित सदस्यों को पत्र के माध्यम से केंद्र सरकार पर दबाव बनाने के लिए कहा है...मैंने पीएम मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से भी मुलाकात की और पत्र सौंपे...केंद्र सरकार को वह धन जारी करना चाहिए जिस पर उसने सहमति व्यक्त की है। यदि वह ऐसा नहीं करता है, तो हम दबाव बनाना जारी रखेंगे.'
- 14 May 2025 3:59 PM
ऑस्ट्रिया के विदेश मंत्री बनने पर जयशंकर ने मेनल-रीसिंजर को दी बधाई
विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने X पर पोस्ट कर लिखा, 'आज ऑस्ट्रियाई विदेश मंत्री बीट मेनल-रीसिंजर के साथ हुई बातचीत की सराहना की. उनकी नियुक्ति पर बधाई दी. आतंकवाद के प्रति शून्य सहिष्णुता और परमाणु ब्लैकमेल के सख्त विरोध पर सहमति बनी. हमारे उत्कृष्ट द्विपक्षीय संबंधों और यूक्रेन संघर्ष पर चर्चा हुई.'
- 14 May 2025 3:49 PM
सचिन पायलट ने भारत-पाक समझौते में अमेरिका की भूमिका पर सवाल उठाए, सरकार से स्पष्टता की मांग की
वरिष्ठ कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भारत और पाकिस्तान के बीच कथित सहमति पर चिंता जताई है, जिसके कारण ऑपरेशन सिंदूर को रोक दिया गया. उन्होंने इसमें अमेरिका की भूमिका पर भी सवाल उठाए.
उन्होंने भारत सरकार के उच्चतम स्तर से इस मामले में तीसरे पक्ष की संलिप्तता पर स्पष्ट स्पष्टीकरण की मांग की, जिसे उन्होंने आंतरिक मामला बताया.
पायलट ने पूछा, 'क्या युद्धविराम अमेरिका के साथ बढ़ते व्यापारिक संबंधों का नतीजा है, जिसकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सार्वजनिक रूप से वकालत की है? या क्या भारत ने कश्मीर में तीसरे पक्ष की मध्यस्थता को चुपचाप स्वीकार कर लिया है?' उन्होंने आगे कहा, 'सरकार को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए.'
- 14 May 2025 3:35 PM
देशभर के व्यापारी तुर्की से सेब व्यापार का कर रहे विरोध, भारत पर हमले में की थी पाक की मदद
भारत के साथ हालिया तनाव के बीच तुर्की द्वारा पाकिस्तान को समर्थन दिए जाने के बाद उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में साहिबाबाद फल मंडी के फल व्यापारियों ने तुर्की से सेब और अन्य उत्पादों के आयात का बहिष्कार करने का फैसला किया है.
एक फल व्यापारी ने कहा, 'तुर्की ने हाल के दिनों में पाकिस्तान का समर्थन किया है. भारत का तुर्की के साथ लगभग 1200-1400 करोड़ रुपये का सेब और अन्य उत्पादों का व्यापार है. हमने तुर्की के साथ सभी व्यापारिक संबंध तोड़ने का फैसला किया है क्योंकि उसने पाकिस्तान का समर्थन किया है, जिसका मतलब है कि उसने एक तरह से आतंकवाद का समर्थन किया है. हम नहीं चाहते कि कोई देश हमारे पैसे का इस्तेमाल हमें नुकसान पहुंचाने के लिए करे.'
- 14 May 2025 3:20 PM
7 दिनों बाद फिर से शुरू हुई माता वैष्णो देवी मंदिर में हेलीकॉप्टर सेवा
कटरा (जम्मू-कश्मीर) – माता वैष्णो देवी के भक्तों के लिए राहत भरी खबर है। लगभग 7 दिनों के अंतराल के बाद पवित्र वैष्णो देवी मंदिर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा एक बार फिर से शुरू कर दी गई है.
हेलिकॉप्टर सेवा के दोबारा शुरू होने से विशेष रूप से बुजुर्ग और अस्वस्थ श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिली है. पाकिस्तान के साथ चल रहे टेंशन चलते हेलीकॉप्टर सेवा बंद कर दी गई थी.
- 14 May 2025 3:17 PM
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को दी मंजूरी
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने जेवर (उत्तर प्रदेश) में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दी है.
अश्विनी वैष्णव ने कहा, 'केंद्रीय मंत्रिमंडल ने उत्तर प्रदेश के जेवर में भारत की छठी सेमीकंडक्टर इकाई को मंजूरी दे दी है. भारत सेमीकंडक्टर मिशन के तहत अब तक 5 सेमीकंडक्टर इकाइयों को मंजूरी दी गई है और वहां तेजी से निर्माण कार्य चल रहा है. एक इकाई में इसी साल उत्पादन शुरू हो जाएगा. इसी सिलसिले में एक और सुपर-एडवांस्ड इकाई है. यह HCL और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम है.'