Begin typing your search...

ज्ञानेश कुमार होंगे 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त, 19 फरवरी को राजीव कुमार की लेंगे जगह

केंद्रीय कानून मंत्रालय ने ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया है. वह राजीव कुमार की जगह लेंगे, जो 65 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं. कुमार नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त बने हैं. उनका चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की समिति ने किया.

ज्ञानेश कुमार होंगे 26वें मुख्य चुनाव आयुक्त, 19 फरवरी को राजीव कुमार की लेंगे जगह
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 18 Feb 2025 12:08 AM IST

Gyanesh Kumar Become CEC : केंद्रीय कानून मंत्रालय ने सोमवार को घोषणा की कि ज्ञानेश कुमार को नया मुख्य चुनाव आयुक्त नियुक्त किया गया है. वह राजीव कुमार की जगह लेंगे, जो 65 वर्ष की आयु पूरी करने के बाद मंगलवार को पद से सेवानिवृत्त हो जाएंगे. मुख्य चुनाव आयुक्तों का कार्यकाल छह वर्ष या 65 वर्ष की आयु तक होता है, जो भी पहले हो.

ज्ञानेश कुमार चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति पर लागू हुए नए कानून के तहत नियुक्त होने वाले पहले मुख्य चुनाव आयुक्त बन गए हैं. उनके नाम का चयन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और विपक्ष के नेता राहुल गांधी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने किया.

केरल कैडर से हैं ज्ञानेश

ज्ञानेश कुमार एक अनुभवी प्रशासनिक अधिकारी हैं, जिन्होंने संसदीय मामलों के मंत्रालय में सचिव के रूप में सेवा दी है. वह 1988 बैच के केरल कैडर से हैं और सहकारिता मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य करने के बाद सेवानिवृत्त हुए. गृह मंत्रालय में सेवा देते हुए, उन्होंने श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की स्थापना में अहम भूमिका निभाई. इसके अलावा, जब 2019 में अनुच्छेद 370 को हटाया गया था, तब वह गृह मंत्रालय में जम्मू-कश्मीर डेस्क के प्रभारी थे.

2029 में ख़त्म होगा कार्यकाल

उनका कार्यकाल 26 जनवरी 2029 को समाप्त होगा. उनकी यह नियुक्ति ऐसे समय में हुई है जब कांग्रेस पार्टी ने सोमवार को मुख्य चुनाव आयुक्त की नियुक्ति के लिए हुई बैठक पर आपत्ति जताई थी. इस नियुक्ति को लेकर सियासी हलकों में चर्चाएं तेज हो गई हैं.

हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से की है पढ़ाई

उत्तर प्रदेश में 27 जनवरी 1964 को जन्मे ज्ञानेश कुमार ने अपनी शिक्षा प्रतिष्ठित संस्थानों से प्राप्त की. उन्होंने आईआईटी कानपुर से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. इसके बाद, उन्होंने हार्वर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स में पोस्ट ग्रेजुएशन पूरा किया और ICFAI से चार्टर्ड फाइनेंशियल एनालिसिस में सर्टिफिकेट प्राप्त किया. उनके पिता डॉक्टर थे और उनके दादा स्वतंत्रता सेनानी थे.

India News
अगला लेख