गुजरात: यौन उत्पीड़न का विरोध करने वाले प्रिंसिपल ने मासूम बच्ची को उतारा मौत के घाट
Gujarat Rape Case: प्रिंसिपल गोविंद नट ने लड़की की लाश को पूरे दिन अपनी कार में ही रखा. गुजरात की यह दिल दहला देने वाली घटना ने गुरु-शिष्य के रिश्ते को तार-तार कर दिया है. क्रुरता के ये देवता 6 साल की बच्ची तक को बख्श नहीं रहे हैं.

Gujarat Rape Case: गुजरात के दाहोद जिले में प्रिंसिपल की क्रुरता ने हैवानियत की हद ही पार कर दी. छह साल की बच्ची की मौत की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. इस घटना में ऐसे खुलासे सामने आ रहे हैं, जिसने लोगों को हैरान कर दिया है. गुरुवार शाम खबर आई कि छह वर्षीय बच्ची का शव उसके स्कूल परिसर में मिला. जब पुलिस ने प्रिंसिपल से बात की तो उन्होंने बताया कि वह बच्ची को स्कूल में छोड़कर किसी काम से चले गए थे. हालांकि, पुलिस को उनकी बातों पर यकिन नहीं हुआ और जांच आगे बढ़ी.
पोस्टमार्टम से पता चला कि उसकी मौत दम घुटने से हुई है. इसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच के लिए 10 पुलिसकर्मियों टीम गठित की हैं. बच्ची की मां ने पुलिस को बताया कि वह हर दिन प्रिंसिपल गोविंद नट के साथ स्कूल जाती थी. पुलिस ने इस आधार पर जांच शुरू की. जांच में सामने आया कि कक्षा एक की 6 वर्षिय छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी गई. कथित तौर पर प्रिंसिपल ने बच्ची से रेप करने की कोशिश की और जब बच्ची ने इसका विरोध किया तो उसकी हत्या कर डाला.
प्रिंसिपल ने कबूला जघन्य अपराध
घटना के सिलसिले में जब पुलिस ने घटना वाले दिन गोविंद नट के फोन लोकेशन की जांच की तो पता चला कि वह उस दिन स्कूल देर से पहुंचा था. जब उससे पूछताछ की गई तो प्रिंसिपल ने जघन्य अपराध कबूल कर लिया.
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी राजदीप सिंह झाला ने कहा, 'प्रिंसिपल ने सुबह करीब 10 बजकर 20 मिनट पर लड़की को उसके घर से स्कूल ले जाने आया. उसकी मां ने उसे प्रिंसिपल की कार में बैठाया और विदा किया, लेकिन वह स्कूल नहीं पहुंची. स्कूल के छात्रों और शिक्षकों ने इसकी पुष्टि की. स्कूल जाते समय प्रिंसिपल ने उसका यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की और वह चिल्लाने लगी.' उन्होंने आगे कहा कि प्रिंसिपल ने लड़की को चिल्लाने से रोकने के लिए उसका गला दबा दिया.
शव को कार में लेकर घूमता रहा प्रिंसिपल
स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल ने लड़की के शव को अपनी कार में छोड़ दिया और गाड़ी को लॉक कर दिया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'शाम 5 बजे के आसपास उसने शव को स्कूल की बिल्डिंग के पीछे फेंक दिया और उसका स्कूल बैग और जूते उसकी क्लासरूम के बाहर रख दिए.' पुलिस ने आरोपी 55 वर्षीय गोविंद नट को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने बताया कि गोविंद नट पर भारतीय न्याय संहिता और यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम के तहत कड़े आरोप लगाए गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.