धरती के बहुत करीब 'God Of Chaos' एस्टेरॉयड, एक बार फिर बढ़ी NASA की टेंशन!
इन दिनों NASA की परेशानी एक विशाल एस्टेरॉयड के धरती के नजदीक से गुजर जाने को लेकर चिंता बनी हुई है. चिंता इस बात की यदि ये धरती के नजदीक से गुजरा तो काफी तबाही हो सकती है. यह एस्टेरॉयड God Of Chaos 13 नवंबर को धरती के बेहद ही नजदीक से गुजरने वाला है.

इन दिनों एस्टरॉयड के धरती के नजदीक से गुजरने को लेकर खूब चर्चाएं जारी है. NASA की चिंताएं भी इसे लेकर खूब बढ़ी हुईं हैं. चिंता इस बात की कि यदि यह धरती से टकरा जाता है तो इससे भारी विस्फोट होगा. साथ ही 2004 से ही इसे लेकर खतरा बना हुआ है. एस्टेरॉयड का नाम भी सामने आ चुका है. इसे 'God Of Chaos' कहा जा रहा है.
'God Of Chaos' को लेकर कई जानकारी सामने आ रही हैं. जिसमें कहा जा रहा है कि यह 13 नवंबर को धरती के बेहद ही नजदीक से गुजरने वाला है. लेकिन इस मेटराइड को स्पेस रॉक 99942 Apophis रखा गया है.
कई न्यूक्लियर बमों के फटने जैसी तबाही
वहीं रिपोर्ट्स के अनुसार यह यदि टकराया तो इसका प्रभाव कई न्यूक्लियर बमों के फटने के बराबर ही होने वाला है. साल 2004 में इस मेटियोरॉइड की खोज हुई थी. तब से लेकर आज 20 सालों तक NASA में इसके धरती से टकराने की चिंता है. आशंका है धरती के बेहद नजदीक से ही गुजरने वाला है. उस दौरान से इसे धरती के लिए खतरा बताया जा रहा है. लेकिन नासा के ही नियर अर्थ ऑब्जेक्ट स्टडीज सेंटर की एक रिपोर्ट के मुताबिक अगले 100 सालों तक यह मेटियोरॉइड धरती से नहीं टकराने वाला है.
धरती के नजदीक होने पर क्या होगा?
ऐसा कई बार हुआ है कि एस्टेरॉयड्स धरती से टकरा चुके हों. लेकिन इस बात के भी चांसेस अधिक हैं कि सूरज के चक्कर लगाने के दौरान इसके टुकड़े धरती के पास आने से पहले ही जल जाते हैं. मेटियोरॉइड एक छोटा ग्रह होता है. जिसे किसी भी ग्रह को तैयार करने के समय छोटे- छोटे टुकड़ों में बांटा जाता है. अब सवाल यह है कि यदि यह धरती के पास से गुजरता है तो क्या होगा? तो बता दें कि इसके धरती के नजदीक से गुजरने पर सतह पर भयानक कंपन होगी साथ ही अगर Apophis धरती के ग्रैविटेशनल फील्ड से होकर गुजरा तो एस्ट्रोक्वेक आने की आशंका बढ़ जाएगी.