Begin typing your search...

एक तरफ चिता जल रही थी, दूसरी ओर बज रहा था डीजे, श्मशान में नाचती लड़की का Video Viral; यूजर्स बोले- उठा ले रे बाबा...

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में दिखता है कि एक ओर श्मशान घाट में चिता जल रही है और दूसरी ओर डीजे की धुन पर एक लड़की बेखौफ होकर नाच रही है. वहां मौजूद कुछ लोग तालियां बजा रहे हैं, हंस रहे हैं, जैसे कोई जश्न का माहौल हो- न कि किसी की विदाई का क्षण.

एक तरफ चिता जल रही थी, दूसरी ओर बज रहा था डीजे, श्मशान में नाचती लड़की का Video Viral;  यूजर्स बोले- उठा ले रे बाबा...
X
( Image Source:  @sarviind- X )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 10 Nov 2025 4:21 PM IST

सोशल मीडिया पर इन दिनों एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान है. वीडियो में दिखता है कि एक ओर श्मशान घाट में चिता जल रही है और दूसरी ओर डीजे की धुन पर एक लड़की बेखौफ होकर नाच रही है. वहां मौजूद कुछ लोग तालियां बजा रहे हैं, हंस रहे हैं, जैसे कोई जश्न का माहौल हो- न कि किसी की विदाई का क्षण. यह वीडियो बिहार का बताया जा रहा है. हालांकि स्टेट मिरर हिंदी इसकी पुष्टी नही करता है.

लोग इस वीडियो को देखकर भौंचक्के रह गए हैं. कुछ ने इसे “इंसानियत की मौत” कहा तो कुछ ने “कलियुग का सच” बताया. वहीं कुछ लोगों का कहना है कि शायद यह नृत्य किसी मृतक की अंतिम इच्छा रही हो, लेकिन ज्यादातर लोगों ने इसे बेहद असंवेदनशील और अमानवीय बताया है.

चिता के पास थिरकती लड़की, बज रहा था डीजे

वायरल वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि श्मशान घाट में एक ओर लकड़ियों में आग जल रही है, लपटें उठ रही हैं, और उसी माहौल में तेज आवाज में डीजे की धुन बज रही है. लड़की पूरी मस्ती में नाच रही है, मानो कोई शादी या पार्टी चल रही हो. वहां खड़े कुछ लोग मुस्कुराते हुए तालियां बजा रहे हैं. बताया जा रहा है कि किसी ने यह नजारा मोबाइल में रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया, जिसके बाद वीडियो ने आग की तरह वायरल होना शुरू कर दिया.

यूजर्स बोले- 'यही है आज का समाज, यही कलियुग है'

वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर की है. एक यूजर ने लिखा कि “एक तरफ किसी की चिता जल रही है और दूसरी तरफ लोग नाच रहे हैं. यही आज का समाज है, यही कलियुग है.” एक अन्य ने कमेंट किया कि “मरने वाले की आत्मा को शांति नहीं बल्कि दुख मिला होगा.” वहीं कुछ लोगों ने यह भी लिखा कि संभव है यह किसी मृतक की अंतिम इच्छा रही हो- लेकिन जिस तरह माहौल में हंसी-मज़ाक और मनोरंजन दिख रहा है, वह संवेदनशीलता की कमी दर्शाता है.

सोशल मीडिया पर मचा हंगामा

वीडियो को एक्स (Twitter) और इंस्टाग्राम पर कई यूजर्स ने शेयर किया है. एक पोस्ट में लिखा गया कि “एक तरफ चिता जल रही है, दूसरी तरफ डांस चल रहा है. यह है आज का युग, यह है कलियुग.” कुछ लोगों ने इसे “मानवता पर धब्बा” कहा, तो कई ने सवाल उठाया कि क्या मनोरंजन की चाह इंसान को इतना अंधा कर सकती है? इस वीडियो ने लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर समाज किस दिशा में जा रहा है.

वीडियो का स्रोत अब तक अज्ञात

फिलहाल यह स्पष्ट नहीं हो सका है कि यह वीडियो किस जगह का है. लेकिन जो भी हो, इस घटना ने इंसानियत और संवेदनशीलता पर बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है. सोशल मीडिया पर यूजर्स लगातार वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं और कई लोग प्रशासन से इसकी जांच की मांग भी कर रहे हैं.

India News
अगला लेख