Begin typing your search...

दिल्ली-NCR से पहाड़ों तक मौसम लेगा यू टर्न, ओले और तेज हवाओं का अलर्ट; जानें है अन्य राज्यों का हाल

उत्तर भारत में एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो गया है, जिसका असर 30 जनवरी की रात से अगले 3-4 दिनों तक रहेगा. दिल्ली-NCR में 31 जनवरी से बादल छाएंगे और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यूपी, बिहार और राजस्थान में बारिश, तेज हवाओं, ओलों और घने कोहरे का अलर्ट है. पहाड़ी राज्यों उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर में भारी बर्फबारी की चेतावनी जारी की गई है.

दिल्ली-NCR से पहाड़ों तक मौसम लेगा यू टर्न, ओले और तेज हवाओं का अलर्ट; जानें है अन्य राज्यों का हाल
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Published on: 31 Jan 2026 6:44 AM

अगले कुछ दिनों में उत्तर भारत और पहाड़ी इलाकों में मौसम बहुत बदलाव वाला रहने वाला है. एक नया पश्चिमी विक्षोभ (Western Disturbance) अब सक्रिय हो रहा है, जो 31 जनवरी की रात से शुरू होकर अगले 3-4 दिनों तक असर दिखाएगा. इससे पहाड़ों पर भारी बर्फबारी और मैदानी इलाकों में बारिश, आंधी और कभी-कभी ओले भी गिर सकते हैं. सर्दी भी काफी बढ़ जाएगी, क्योंकि कोहरा और ठंडी हवाएं चलेंगी. दिल्ली-एनसीआर में अभी पिछले दिनों की बारिश और ओलों के बाद मौसम थोड़ा साफ है, लेकिन कल से फिर बदलाव आएगा.

31 जनवरी की शाम से बादल छाने शुरू हो जाएंगे और रात में या अगले दिनों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. यह सिलसिला 1 और 2 फरवरी तक भी जारी रह सकता है. शनिवार को न्यूनतम तापमान लगभग 7 डिग्री और अधिकतम 19-20 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम में भी यही हाल रहेगा. बारिश के बाद हवा की क्वालिटी फिर खराब हो सकती है, क्योंकि अभी एक्यूआई 320 के आसपास है, जो बहुत खराब कैटेगिरी में आता है. सुबह घना कोहरा भी परेशान कर सकता है. कुल मिलाकर, दिल्ली में ठंड बढ़ेगी और बारिश से मौसम गीला-ठंडा रहेगा.

उत्तर प्रदेश-बिहार का मौसम

उत्तर प्रदेश में 1 फरवरी से पश्चिमी विक्षोभ फिर सक्रिय होगा, जिससे 3 फरवरी तक राज्य के कई हिस्सों में बादल छाए रहेंगे. खासकर पूर्वी और पश्चिमी यूपी में बारिश होगी. सुबह के समय घना कोहरा रहेगा और सर्द हवाएं चलेंगी. अगले 3 दिनों में न्यूनतम तापमान 3-4 डिग्री तक गिर सकता है, जिससे ठंड और ज्यादा तेज महसूस होगी. कई जिलों में हल्की बारिश, गरज और बिजली गिरने की भी संभावना है. यूपी में मौसम बिगड़ेगा और सर्दी का जोर बढ़ेगा. वहीं बिहार में अभी कुछ जिलों जैसे पटना, बेतिया, बगहा, मधुबनी, सीतामढ़ी आदि में बारिश का येलो अलर्ट है. अगले कुछ घंटों में तेज हवाएं और बिजली-कड़कने (ठनका) की आशंका है. आने वाले 2 दिनों तक मौसमी गतिविधियां जारी रहेंगी, न्यूनतम तापमान गिरेगा और सुबह-शाम कोहरा छाया रहेगा. लोग ठंड से काफी परेशान होंगे.

राजस्थान

राजस्थान में शनिवार (31 जनवरी) से मौसम एकदम बदल जाएगा. आसमान में घने बादल छा जाएंगे और कई जगहों पर तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश होने की पूरी संभावना है. कभी-कभी बिजली भी कड़क सकती है और ओले भी गिर सकते हैं. मौसम विभाग ने जयपुर, अजमेर, कोटा, भरतपुर, शेखावाटी, बीकानेर और जोधपुर जैसे संभागों के ज्यादातर जिलों में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश और तेज हवाओं का अलर्ट जारी किया है. सुबह-शाम घना कोहरा भी छाया रहेगा, जिससे ठंड और ज्यादा महसूस होगी. न्यूनतम तापमान कई जगहों पर 4 से 6 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है, जैसे माउंट आबू में 4 डिग्री, सिरोही में 4.5 डिग्री, अलवर में 5 डिग्री आदि. कुछ इलाकों में पाला भी पड़ सकता है, जिससे कड़ाके की सर्दी का एहसास होगा. अगले 2-3 दिन राजस्थान में बारिश, कोहरा और तेज ठंड का मिश्रण रहेगा.

उत्तराखंड-हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर

उत्तराखंड में अगले 48 घंटों में तेज बारिश और आंधी का अलर्ट है. उत्तरकाशी, चमोली, रूद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, देहरादून आदि जिलों में बारिश होगी, जबकि केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री जैसे ऊंचे इलाकों में भारी बर्फबारी से सब कुछ सफेद हो जाएगा. हिमाचल प्रदेश में भी 1 फरवरी से बारिश और बर्फबारी बढ़ेगी. 40-50 किमी/घंटा की तेज हवाएं, बिजली और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फ का अलर्ट है. 2 फरवरी तक यह सिलसिला रहेगा. जम्मू-कश्मीर में चिल्ला-ए-कला खत्म हो रहा है और अब चिल्ला-ए-खुर्द शुरू हो गया है, जिससे कड़ाके की सर्दी जारी रहेगी. रविवार से नया पश्चिमी विक्षोभ आएगा, जिससे राज्य के ज्यादातर हिस्सों में बारिश और बर्फबारी होगी. यह 2 फरवरी तक चलेगा. श्रीनगर, पहलगाम, गुलमर्ग आदि जगहों पर न्यूनतम तापमान माइनस 2 से माइनस 12 डिग्री तक रह सकता है.

मौसम
अगला लेख