Begin typing your search...

आठ साल की उम्र में महसूस हुआ जेंडर डिस्फोरिया, आर्यन बांगर से अनाया बनी क्रिकेटर ने सुनाई Hrassment की दास्‍तां

इसके बाद अनाया से पूछा गया कि जेंडर रीअफर्मेशन सर्जरी के बाद साथी क्रिकेटरों की क्या रिएक्शन रहा? अनाया ने कहा, 'उन्हें सपोर्ट मिला और कुछ ने उनका शोषण किया. वह उन्हें न्यूड तस्वीरें मांगा करते थे.

आठ साल की उम्र में महसूस हुआ जेंडर डिस्फोरिया, आर्यन बांगर से अनाया बनी क्रिकेटर ने सुनाई Hrassment की दास्‍तां
X
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 18 April 2025 3:15 PM IST

अनाया बांगर एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और ट्रांसजेंडर महिला हैं, जो पहले आर्यन बांगर के नाम से जानी जाती थीं. वे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर और कोच संजय बांगर की बेटी हैं. अनाया ने करीब 11 महीने पहले हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी (HRT) के जरिए जेंडर ट्रांजिशन शुरू किया, जिसके बाद उनका नाम आर्यन से अनाया हो गया. वह अब इंग्लैंड के मैनचेस्टर में रहती हैं और एक स्थानीय क्रिकेट क्लब के लिए क्रिकेट खेलती हैं.

अनाया ने हाल ही में 145 रन बनाकर अपने क्रिकेट लव को शो किया था, हालांकि HRT के कारण उनकी फिजिकल स्ट्रेंथ और मांसपेशियों में कमी आई है. वे सोशल मीडिया पर अपनी जेंडर ट्रांजिशन की कहानी, क्रिकेट के प्रति जुनून और पर्सनल लाइफ के अनुभव शेयर करती हैं. अनाया ने लगभग 11 महीने पहले हॉर्मोन रिप्लेसमेंट थेरेपी शुरू की. यह एक मेडिकल प्रोसेस है, जिसमें ट्रांसजेंडर महिलाओं को एस्ट्रोजन और अन्य हॉर्मोन्स दिए जाते हैं ताकि उनके शरीर में महिला हॉर्मोन्स का लेवल बढ़े. इससे शारीरिक बदलाव आते हैं.

कम उम्र में महसूस हुआ जेंडर डिस्फोरिया

हालांकि उनका जेंडर चेंज करना इतना आसान नहीं था क्योंकि उनके पिता भारतीय क्रिकेट टीम के एक फेमस पूर्व क्रिकेटर और कोच हैं. कई बार अनाया के मन में अपने पिता की इमेज को लेकर सवाल उठे लेकिन वह अपने अंदर चल रही एक जंग को न तो अपने पिता से छुपा सकती थी न ही दुनिया से. जैसा की हाल ही में उन्होंने द लल्लनटॉप में अपनी जर्नी शेयर की, कैसे कम उम्र में उन्हें जेंडर डिस्फोरिया महसूस होने लगा था. अनाया को आठ या नौ साल की उम्र में उनकी मां की साड़ी काफी प्रभावित करती थी जिसे पहनकर वह खुद को शीशे में देखकर कहती थी कि - मैं एक लड़की हूं और मुझे एक लड़की बनना है.

उत्पीड़न का हुईं शिकार

जब उनसे पूछा गया कि उन्हें कब एहसास हुआ कि वह एक गलत जेंडर में हैं? अनाया ने कहा, 'उन्हें सपोर्ट मिला और कुछ ने उनका शोषण किया. वह उन्हें न्यूड तस्वीरें भेजा करते थे. उन्होंने बताया कि कैसे एक बड़े क्रिकेटर ने उनका उत्पीड़न किया. हालांकि अनाया ने किसी का नाम नहीं लिया. ने बताया कि एक व्यक्ति ऐसा भी था जो उन्हें सबके सामने गंदी गंदी गालियां देता था और बाद में उनके पास बैठकर न्यूड तस्वीरें मांगा करता था. भारत छोड़कर यूनाइटेड किंगडम में बस गई अनाया ने शेयर किया कि जब वह भारत में थी तब उन्होंने एक क्रिकेटर को अपनी सिचुएशन के बारें में बताया. जिसने उनकी मदद करने की बजाए उन्हें साथ में सोने को कहा.

India News
अगला लेख