Begin typing your search...

दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में कोहरे के साथ शीतलहर, वीकेंड तक बढ़ेगी ठंड; राजस्थान में हो सकती है बारिश

दिल्ली में आज का मौसम और हवा की गुणवत्ता की बात करें तो कड़ाके की ठंड पड़ने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हल्का या मध्यम घना कोहरा छाएगा और रात का तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है.

दिल्ली-एनसीआर, यूपी और बिहार में कोहरे के साथ शीतलहर, वीकेंड तक बढ़ेगी ठंड; राजस्थान में हो सकती है बारिश
X
( Image Source:  ANI )
रूपाली राय
Edited By: रूपाली राय

Updated on: 28 Nov 2025 7:33 AM IST

मौसम विभाग ने बताया है कि वीकेंड तक ठंड और कोहरे में और बढ़ोतरी हो सकती है. आईएमडी (भारत का मौसम विज्ञान केंद्र) के अनुसार दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश और बिहार जैसे इलाकों में कोहरे के साथ शीतलहर का हमला हो सकता है. वहीं हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी ठंडी हवाओं का असर दिखने लगा है. पहाड़ों पर कोहरा छाया हुआ है और जम्मू-कश्मीर के ऊंचे हिस्सों में तापमान माइनस डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है.

इस वजह से झरने, नदियां और नाले जमकर बर्फ में बदल गए हैं. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी ठंड और शीतलहर से काफी प्रभावित हैं. तूफानों की बात करें तो सेन्यार तूफान के बाद दितवाह नाम का चक्रवात सक्रिय हो सकता है. अगले 24 से 36 घंटों के अंदर तमिलनाडु में बहुत तेज आंधी-तूफान और भारी बारिश का खतरा है. इसका प्रभाव आंध्र प्रदेश, केरल और रायलसीमा के तटीय इलाकों में भी महसूस होगा.

दिल्ली का मौसम

दिल्ली में आज का मौसम और हवा की गुणवत्ता की बात करें तो कड़ाके की ठंड पड़ने के संकेत दिखाई दे रहे हैं. शुक्रवार, शनिवार और रविवार को हल्का या मध्यम घना कोहरा छाएगा और रात का तापमान 8 से 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है. गुरुवार को रात का तापमान 8.3 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से 2 डिग्री कम था, जबकि दिन का तापमान लगभग 25 डिग्री सेल्सियस के करीब था. आबोहवा भारी प्रदूषण वाली है, क्योंकि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 350 से ऊपर है, जो बेहद खराब श्रेणी में आता है. आनंद विहार, नरेला, बुराड़ी, विवेक विहार, जहांगीरपुरी, चांदनी चौक, सोनिया विहार और आरके पुरम जैसे इलाकों में बहुत खराब AQI रिकॉर्ड की गई है. इससे स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने का खतरा बढ़ जाता है.

यूपी के गांवों में गलन वाली सर्दी

उत्तर प्रदेश में ठंड और कोहरे का मौसम है. गांवों में गलन वाली सर्दी पड़ रही है, जिससे शाम होते ही ठंड कड़क महसूस होती है. दिन में भी हल्की ठंडी हवा चलने से सर्दी झलकती है. उत्तर-पश्चिम से आने वाली ठंडी हवाएं तापमान गिरा रही हैं. अगले दिन-दो दिन में तापमान और नीचे आ सकता है. कानपुर क्षेत्र में गलन वाली सर्दी ज्यादा महसूस होती है. सुबह कोहरा भी छाता रहता है राज्य के अधिकतर हिस्सों में रात का तापमान 10 डिग्री या उससे कम रहता है. कानपुर को सबसे ठंडे शहरों में गिना जा रहा है.

बिहार में आ सकती है शीतलहर

बिहार में भी तापमान धीरे-धीरे घट रहा है. उत्तरी हवाएं तेज चल रही हैं, जिनसे शीतलहर आ सकती है. दिन का तापमान अधिकतम 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच और न्यूनतम 10 से 15 डिग्री के करीब रहेगा. सुबह घना कोहरा रहेगा और दिन की धूप कम असर दिखाएगी. शनिवार-रविवार तक कई जिलों जैसे बेतिया, समस्तीपुर, गोपालगंज, मधेपुरा, सुपौल, बेगूसराय और जहानाबाद में कोहरे का प्रभाव बढ़ेगा, जिससे यातायात और ट्रेन सेवाओं पर असर पड़ सकता है.

राजस्थान में छाएंगे बादल

राजस्थान में ठंड का प्रकोप शुरू हो गया है. अगले 2-3 दिनों में कुछ क्षेत्रों में बादल छाएंगे, जो चक्रवाती परिसंचरण की वजह से हो सकता है. 30 नवंबर तक तापमान में और कमी आएगी. चूरू में रात का तापमान 5.6 डिग्री और सीकर में 4 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया है. अन्य शहरों में तापमान करीब 7 डिग्री है. हरियाणा और पंजाब में भी ठंड और शीतलहर की तीव्रता बढ़ रही है. दिन में भी ठंड महसूस होती है ठंड के कारण माहौल अधिक सर्द और कोहरा घना हो रहा है. दिसंबर के शुरू में दृश्यता बहुत कम रह सकती है.

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश

उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में मौसम सूखा और ठंडा होता जा रहा है. मैदानी इलाकों में सर्दी सामान्य है, लेकिन पहाड़ी इलाकों में गलन वाली ठंडी हवा चल रही है. देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, उत्तरकाशी और अल्मोड़ा में दिन में धूप हो रही है, लेकिन शाम को ठंड बढ़ जाती है. गंगोत्री में नदी-नाले जम गए हैं. हिमाचल के कई इलाके शीतलहर की चपेट में आ गए हैं. दिसंबर की शुरुआत से बर्फबारी हो सकती है. कुकुमसेरी, ताबो, लाहौल-स्पीति जैसे क्षेत्रों में माइनस टेंपरेचर बना हुआ है.

मौसम
अगला लेख