Begin typing your search...

180 KM/H की स्पीड से पटरी पर उतरेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, गुवाहाटी–हावड़ा रूट से होगी ऐतिहासिक शुरुआत

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को खास तौर पर उन यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें रात का लंबा सफर तय करना होता है. इस ट्रेन में यात्रियों को आराम, सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं का नया अनुभव मिलेगा. स्टेट मिरर की टीम ने ट्रेन के अंदरूनी हिस्से का जायजा लिया और लोको पायलट से तकनीक पर बातचीत की. पायलट के अनुसार यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है, जो इसे देश की सबसे तेज स्लीपर ट्रेनों में शामिल करती है.

180 KM/H की स्पीड से पटरी पर उतरेगी पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन, गुवाहाटी–हावड़ा रूट से होगी ऐतिहासिक शुरुआत
X
( Image Source:  statemirrornews )
जीतेंद्र चौहान
By: जीतेंद्र चौहान

Published on: 3 Jan 2026 8:12 PM

भारतीय रेलवे लंबी दूरी की यात्राओं का चेहरा बदलने जा रहा है. देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन अब जल्द ही पटरियों पर दौड़ती नजर आएगी. यह हाईटेक और लग्जरी ट्रेन गुवाहाटी से हावड़ा के बीच चलाई जाएगी, जिसका उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनवरी में करेंगे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने दिल्ली में इस बहुप्रतीक्षित स्लीपर ट्रेन की खूबियों से पर्दा उठाया. उन्होंने साफ किया कि यह ट्रेन भले ही सुविधाओं के मामले में लग्जरी हो, लेकिन इसका किराया आम यात्रियों की जेब पर भारी नहीं पड़ेगा और “किराया नॉमिनल रखा जाएगा”.

लंबी दूरी के सफर के लिए खास डिजाइन

रेल मंत्री के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर ट्रेन को खास तौर पर उन यात्रियों के लिए डिजाइन किया गया है, जिन्हें रात का लंबा सफर तय करना होता है. इस ट्रेन में यात्रियों को आराम, सुरक्षा और आधुनिक सुविधाओं का नया अनुभव मिलेगा. स्टेट मिरर की टीम ने ट्रेन के अंदरूनी हिस्से का जायजा लिया और लोको पायलट से तकनीक पर बातचीत की. पायलट के अनुसार यह ट्रेन 180 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ने में सक्षम है, जो इसे देश की सबसे तेज स्लीपर ट्रेनों में शामिल करती है.

‘कवच’ से लैस, सुरक्षा में कोई समझौता नहीं

सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इस ट्रेन में एंटी एक्सीडेंट सिस्टम ‘कवच’ लगाया गया है. किसी भी इमरजेंसी स्थिति में यह सिस्टम ट्रेन को अपने आप रोक सकता है, जिससे हादसों का खतरा काफी कम हो जाएगा. वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का कॉकपिट पूरी तरह हवाई जहाज की तर्ज पर डिजाइन किया गया है. मॉडर्न लुक और एडवांस कंट्रोल सिस्टम के साथ यह भारतीय रेलवे के तकनीकी स्तर को नई ऊंचाई देता है.

सॉफ्ट लैदर सीट-बेड और चार्जिंग पॉइंट

ट्रेन के कोच में बनाए गए सीट-बेड प्रीमियम क्वालिटी के हैं, जिन पर सॉफ्ट लैदर की कवरिंग की गई है. हर सीट पर मोबाइल और लैपटॉप चार्जिंग पॉइंट के साथ पढ़ने के लिए लाइट की सुविधा भी दी गई है. रेल यात्राओं में अक्सर टॉयलेट की सफाई बड़ी समस्या रहती है, लेकिन वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में बड़े और आधुनिक बाथरूम बनाए गए हैं. इनकी नियमित सफाई के लिए डेडिकेटेड क्लीनर हर समय ट्रेन में मौजूद रहेगा.

जनवरी में उद्घाटन, 12 स्लीपर ट्रेनें इस साल

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने बताया कि फिलहाल पहली स्लीपर ट्रेन गुवाहाटी–हावड़ा रूट पर चलेगी. इसके बाद 2026 में कुल 12 वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को शुरू करने की योजना है. आगे चलकर यात्रियों की जरूरत के अनुसार हर राज्य में इन ट्रेनों की संख्या बढ़ाई जाएगी.

India News
अगला लेख