Begin typing your search...

ओडिशा में दौड़ा-दौड़ाकर पीटे जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता, विधायकों के निलंबन पर विधानसभा के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा

भुवनेश्वर में ओडिशा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर और कुर्सियां फेंकी, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस ने आंसू गैस और पानी की बौछारें छोड़ीं. कई लोग घायल हुए और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई.

ओडिशा में दौड़ा-दौड़ाकर पीटे जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ता, विधायकों के निलंबन पर विधानसभा के बाहर हाईवोल्टेज ड्रामा
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Updated on: 27 March 2025 4:11 PM IST

भुवनेश्वर के लोअर पीएमजी में आज भारी तनाव देखने को मिला, जब ओडिशा कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हो गई. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर पत्थर और कुर्सियां फेंकी, जिसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. इस दौरान दोनों पक्षों के कई लोग घायल हो गए.

यह विवाद तब शुरू हुआ जब कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महिलाओं की सुरक्षा के मुद्दे पर विधानसभा घेराव के लिए रैली निकाली. पुलिस द्वारा लगाए गए बैरिकेड्स को तोड़ने का प्रयास किया गया, जिससे स्थिति बेकाबू हो गई. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश की, लेकिन वे विधानसभा की ओर बढ़ते रहे.

प्रदर्शनकारियों पर छोड़े गए आंसू गैस

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर आंसू गैस और पानी की बौछारें छोड़ी. इसके बावजूद, कार्यकर्ता उग्र बने रहे, जिससे हालात और बिगड़ गए. झड़प के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और पुलिस ने स्थिति पर नियंत्रण पा लिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना है कि उनका प्रदर्शन शांतिपूर्ण था, लेकिन पुलिस ने बल प्रयोग किया. वहीं, पुलिस का दावा है कि कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए यह कदम उठाना जरूरी था.


CongressPolitics
अगला लेख